Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 13:12 IST
रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. 23 जनवरी को पटने के मोईनुल हक स्टेडियम में उत्तर प्रदेश बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी खेल सकते हैं.
पटना. पटना के लोगों पर एक बार फिर से क्रिकेट का खुमार छाने वाला है. गुनगुनी धूप में बैठकर पटना के लोग क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल, राजधानी पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में इस सत्र के रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें बिहार की टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होने वाला है. उत्तर प्रदेश रणजी टीम पटना पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमें 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करती नजर आएंगी, उसके बाद बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा.
23 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले इस मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित हो गई है. बिहार की टीम में वीर प्रताप सिंह (कप्तान), सकीबुल गनी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ, मंगल महरौर, शरमन निगरोध, बाबुल कुमार, आयुष लोहरिका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, ऋषभ राज, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, नवाज खान, प्रशांत कुमार सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, गुलाम रब्बानी, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और बंशीधर को मौका दिया गया है.
वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मुकाबले में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है. लेकिन वैभव के खेलने पर संशय बना हुआ है. इस समय वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ है और आईपीएल के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के उपलब्धता पर संशय बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी
इस मैच के लिए उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग सहित खिलाड़ी पटना पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश की टीम में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश राणा जैसे कई नामचीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि, इनके खेलने पर संशय बना हुआ है. रिंकू सिंह तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी 20 टीम में शामिल हैं. इसलिए उनका खेलना नामुमकिन है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से साफ कह दिया गया है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू मुकाबले खेलने होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई स्टार प्लेयर भी रणजी खेलने को तैयार हो चुके हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बिहार बनाम उत्तर प्रदेश के मुकाबले में पटना वासियों को कई स्टार खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखने का आनंद प्राप्त होगा.
बिहार को मैच जीतना जरूरी
ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम को पांच मैचों में से चार में हार मिली है. इसमें 3 मैचों में पारी से हार मिली है. बंगाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला जा सका. बिहार के पास अभी 1 अंक है. दूसरे चरण में बिहार अपना पहला मैच यूपी से होम ग्राउंड में होगा. वहीं, दूसरा और इस सत्र का अंतिम मैच 30 जनवरी से मेजबान केरल से खेलेगा. अब तक बिहार के हाथों जीत नहीं लगी है.
बिहार को एलीट से प्लेट ग्रुप में जाने का खतरा
2022 में प्लेट ग्रुप में चैंपियन बनने के बाद बिहार पिछले दो सत्र से एलीट ग्रुप में खेल रहा है. बिहार को हर हाल में अगले दो मैचों में से एक जीतना होगा तभी एलीट ग्रुप में टिक पाएगा. बिहार अगर यह दोनों मैच हार जाता है तो एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में जाने का खतरा बढ़ जाएगा.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 13:12 IST