Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 17:47 IST
Vastu Tips Home : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश छोटी-छोटी चीजों पर भी निर्भर करता है. जैसे आपके घर के दरवाजे की दिशा. अगर आप का प्लॉट दक्षिण मुखी है तो मुख्य दरवाजे की द...और पढ़ें
दक्षिण दिशा में दरवाजा होने पर आती है समस्याएं
हरिद्वार. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ आपके लिए प्रवेश द्वार ही नहीं है बल्कि आपके घर में सभी अच्छी और बुरी ऊर्जाओं का भी प्रवेश द्वार है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार वह जगह है जहां से सौभाग्य-दुर्भाग्य, खुशी और निराशा आपके घर में प्रवेश करती है. आमतौर पर जब कोई घर का निर्माण कराता है तो वास्तु के नियमों को जरूर पालन करता है. लेकिन घर का दरवाजा गलत दिशा में बनने से ग्रह क्लेश, दांपत्य जीवन में अड़चनें, वैवाहिक संबंधों में तनाव, पारिवारिक संबंधों मनमुटाव, सभी कार्यों में बाधा, बनते हुए कार्यों का बिगड़ना और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. घर का दरवाजा दक्षिण दिशा में खुलता है तो जीवन में दुखों का अंबार लग जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में दरवाजा खुलना अशुभ होता हैं लेकिन यदि आपका प्लॉट दक्षिण मुखी है तो उसमें घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में ही खुलेगा जिससे सभी कार्यों में अड़चनें आएंगी.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि यदि आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो जीवन में बहुत सी समस्याएं आने के साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में मुख्य द्वार बनाने से घर का मालिक भी दुखी रहता है. ऐसे घर में रहने वाले लोगों पर मौत का साया मंडराता रहता है. इस दिशा से घर में पितरों का आगमन होता है, इसलिए इस दिशा को अशुभ दिशा माना जाता है और इस दिशा का मुख्य द्वार कतई अच्छा नहीं माना जाता है.
दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो करें ये उपाय
.
- दरवाजा बाहर की तरफ ना खोलकर उत्तर दिशा की ओर अंदर को खोलने पर दक्षिण दिशा का दोष नहीं लगता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दक्षिण मुखी घर के दोष दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक और
- भगवान गणेश की प्रतिमा लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में शुभता और संपन्नता आती है.
- मुख्य द्वार के पास हनुमान जी की आशीर्वाद देने वाली मुद्रा में तस्वीर जरूर लगानी चाहिए.
- इसके अलावा आप दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर भी दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं.
- दरवाजे के ठीक सीधी पड़ने वाली दीवार पर एक बड़ा-सा शीशा जरूर लगाना चाहिए, इससे दरवाजा खुलते ही घर में आई नकरात्मक ऊर्जा शीशे से टकराकर वापस चली जाएगी.
Location :
Hardwar,Hardwar,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 17:47 IST