Last Updated:January 21, 2025, 17:37 IST
Kanpur Latest News : कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रिया कठेरिया की पति की 2022 में मौत हो गई थी. प्रिया जीवनयापन करने के लिए ब्यूटी पार्लर चलाती थी. शाम को वह सज-धजकर, मांग में सिंदूर भरकर ...और पढ़ें
कानपुर. कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में अपनी मंगेतर की हत्या करने वाले अजय मिश्रा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. युवक अमित मिश्रा ने 19 जनवरी के दिन अपनी मंगेतर प्रिया कठेरिया की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से भाग निकला था. युवक और युवती दोनों पिछले दो साल से लिव इन में रह रहे थे. हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद इस नतीजे पर पहुंची कि शुक्लागंज के ब्रम्हनगर में रहने वाला अजय मिश्रा पूजा-पाठ करने वाला धार्मिक व्यक्ति है. वह पी-रोड स्थित एक मंदिर में भी पुजारी भी रह चुका है लेकिन वहां से चोरी के आरोप में निकाल दिया गया था.
अजय मिश्रा ने 8 महीने पहले गड़रिया मोहाल की राजकुमारी शर्मा के घर में किराए का कमरा लिया था. यहां पर वह ब्यूटी पार्लर संचालिका चमनगंज निवासी प्रिया कठेरिया के संपर्क में आया. 32 वर्षीय प्रिया विधवा थी. अजय मिश्रा और प्रिया कठेरिया दोनों साथ में लिव-इन में रहने लगे थे. प्रिया और अजय की फरवरी में शादी होनी थी. रोज की तरह शनिवार को भी प्रिया अजय से मिलने कमरे पर पहुंची थी. इस दौरान दोनों के किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी और मारपीट हुई. इस दौरान चीखपुकार के बीच गोली चली और फिर एकदम से सन्नाटा छा गया. गोली की आवाज सुनकर मकान मालकिन राजकुमारी ने कमरे में आकर देखा तो प्रिया खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. अजय मिश्रा नंगे पैर वहां से भाग रहा था.
सूचना पर हरबंशमोहाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिया को गंभीर हालत में उर्सला लेकर पहुंची. उर्सला में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल में अजय ने बताया कि उसका प्रिय से अक्सर वाद विवाद होता रहता था. आवेश में आकर उसने प्रिया की हत्या कर दी. अजय के ऊपर महाराजपुर से भी एक मुकदमा पूर्व में दर्ज है.
प्रिया के पति की हो चुकी थी मौत
प्रिया विधवा थी. उसके पति की 2022 में मौत हो चुकी थी. वह अपने दो साल के बेटे के साथ मायके में रहती थी और ब्यूटी पार्लर चलाती थी. प्रिया के परिवार वाले अजय मिश्रा से शादी के लिए तैयार थे. फरवरी माह में शादी होनी थी. अजय मिश्रा का पत्नी से तलाक का केस चल रहा था.
पूर्वी डिप्टी कमिश्नर श्रवण कुमार सिंह ने बताया, ’18 जनवरी को एक सूचना आई थी कि कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. अजय मिश्रा और मृतका प्रिया कठेरिया साथ में रहते थे. दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी. हत्या की वजह दोनों के बीच वाद-विवाद होना था. आरोपी मंदिर में पुजारी था. ज्योतिषी का भी काम करता था.’
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 17:37 IST
ब्यूटी पार्लर चलाती थी विधवा, मिलती थी पुजारी से, फिर जो हुआ, हिल गई पुलिस