Last Updated:January 21, 2025, 17:40 IST
NEET PG Counselling 2024 : एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-3 का शेड्यूल बदल गया है. नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-3 के लिए रजिस्ट्रेशन अब 22 जनवरी तक किया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- NEET PG काउंसलिंग राउंड-3 का शेड्यूल बदला.
- रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी तक, रिजल्ट 25 जनवरी को.
- सीट छोड़ने की विंडो 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक.
NEET PG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2024 की तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल बदल दिया है. एमसीसी ने इससे पहले कटऑफ पर्सेंटाइल में कटौती की थी. एमसीसी की ओर से अपलोड किए गए शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-3के लिए रजिस्ट्रेशन अब 22 जनवरी तक किया जा सकता है. जबकि, च्वाइस फिलिंग 23 जनवरी को सुबह 8 बजे तक की जा सकेगी. जबकि ज्वाइस लॉकिंग विंडो 22 जनवरी को रात 8 बजे से 23 जनवरी की सुबह 8 तक खुली रहेगी.
एमसीसी ने नया शेड्यूल अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड किया है. संशोधित शेड्यूल के अनुसार, राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जनवरी को जारी किया जाएगा. नीट पीजी राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 26 जनवरी से 3 फरवरी के बीच संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू होगा.
क्यों बदला नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल?
एमसीसी ने बताया है कि राउंड-3 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव काउंसलिंग में देरी सहित अन्य कारणों के चलते किया गया है. एमसीसी को कुछ राज्यों में काउंसलिंग में देरी और राजस्थान में राउंड-2 का रिजल्ट हाल ही में जारी होने के चलते स्टूडेंट्स की ओर से पीजी काउंसलिंग शेड्यूल आगे बढ़ाने के अनुरोध मिल रहे थे. उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और चूंकि राउंड 3 अपग्रेडेशन का आखिरी राउंड है, इसलिए पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल बढ़ाया जा रहा है.
सीट छोड़ने का मौका
एमसीसी ने यह भी कहा है कि सीट छोड़ने की विंडो फिर से खोली जा रही है. यह 22 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी. ताकि जिन उम्मीदवारों को स्टेट कोटा से सीटें आवंटित की गई हैं और जो अपनी ऑल इंडिया कोटा सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं, वे सिक्योरिटी राशि जब्त करवाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर ऐसा कर सकते हैं. खाली की गई ऑल इंडिया कोटा सीटों को एमसीसी राउंड-3 के सीट मैट्रिक्स में शामिल किया जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 17:40 IST