दिल्ली में फरवरी महीने के पहले हफ्ते में विधानसभा के चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। दिल्ली चुनाव को लेकर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।
शिवसेना ने बीजेपी को दिया समर्थन
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी (शिवसेना) ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।
कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में भाग लेने का निर्देश
शिवसेना ने मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को अपने नेता एकनाथ शिंदे द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा गया समर्थन पत्र सौंपा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है। मैंने शिवसेना की दिल्ली इकाई को भाजपा की प्रदेश इकाई के साथ जुड़ने और चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है।’
हिंदुत्व की विचारधारा की वाहक है पार्टी
शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी बाल ठाकरे द्वारा समर्थित ‘हिंदुत्व की विचारधारा की मशाल वाहक’ रही है। उन्होंने कहा कि इस विरासत का अनुसरण करते हुए पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एनडीए की एक सक्रिय और गौरवान्वित सदस्य है। शिवसेना ने दिल्ली में पिछले कई चुनाव लड़े हैं।
हालांकि, उसे राष्ट्रीय राजधानी में हर बार के चुनाव में लोगों का बेहद कम समर्थन मिला। साल 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी और शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को बाद में निर्वाचन आयोग ने असली पार्टी के रूप में मान्यता दी थी।