Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 13:14 IST
Bihar Politics: भले ही जीतन राम मांझी सीटों को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन, उनके बेटे संतोष सुमन ने हाल ही में कहा था कि हमलोगों ने दिल्ली के लिए कोई सीट की डिमांड नहीं की थी. ऐसे में नाराजगी का कोई ...और पढ़ें
लखीसराय. झारखंड और दिल्ली चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का दर्द छलका है. दरअसल दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सीटों को लेकर फिर से अपने मन की बात कही. दरअसल जीतन राम मांझी सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी के आवास पर पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीए एकजुट है. हालांकि इस दौरान झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं मिलने का दर्द एक बार फिर से जीतन राम मांझी की बातों में देखने को मिला.
जीतनराम मांझी ने कहा कि हमलोगों को झारखंड और दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली. फिर भी हमलोगों ने एनडीए (NDA) की मदद की और अभी भी कर रहे हैं. जीतनराम मांझी ने कहा कि झारखंड और दिल्ली दोनों जगहों पर उन्हें सीट मिलना चाहिए था. लेकिन, हमलोगों को सीट नहीं मिली. हालांकि फिर भी हमलोग एनडीए के साथ मजबूती से जुड़े हैं. बता दें, भले ही जीतन राम मांझी सीटों को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन, उनके बेटे संतोष सुमन ने हाल ही में कहा था कि हमलोगों ने दिल्ली के लिए कोई सीट की डिमांड नहीं की थी. ऐसे में नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं है.
पशुपति पारस पर भी दिया बड़ा बयान
वहीं इस दौरान जीतनराम मांझी ने पशुपति कुमार पारस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. पशुपति पारस के यह कहने पर कि एनडीए में दलित होने के कारण उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही है, इस सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्हें एनडीए में सम्मान दिया जा रहा है. उन्हें धैर्य रखना चाहिए. जीतन राम मांझी ने यहां तक कह दिया कि वह जहां जाने की सोंच रहे हैं वहां कुछ नहीं है. बता दें, पशुपति कुमार पारस ने हाल ही लालू प्रसाद यादव से जाकर मुलाकात की, जिसके बाद उनके महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 13:14 IST