Last Updated:January 21, 2025, 13:14 IST
Delhi Chunav 2025: अरविंद केजरीवाल के रावण वाले बयान पर दिल्ली चुनाव के बीच खूब सियायत हो रही है. बीजेपी पूर्व सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजन ने भी मौके पर चौका लगा दिया. द...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अब अरविंद केजरीवाल ने मौके पर चौका लगा दिया है.
- बीजेपी ने केजरीवाल के बयान को रावण का अपमान बताया था.
- अब अरविंद केजरीवाल ने मौके पर चौका लगा दिया है.
Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग भी तीखी होती नजर आ रही है. एक दिन पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रामायण में सीमा हरण के वाक्ये का व्याख्यान करने में गलती कर बैठे थे. इसके बाद बीजेपी ने आज उनकी जमकर क्लाई लगाई. उन्होंने इस बयान को रावण का अपमान करार दे दिया. अब इस मामले में आप संयोजक की तरफ से मौके पर चौका लगाया गया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को रावण से प्यार है. वो राक्षसी प्रवृत्ति के हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे है कि हिरण रावण नहीं बन कर आया था बल्कि मारीच बन कर आया था. पूरी बीजेपी आज मेरे घर के बाहर धरने पर बैठी है. वो कह रहे है कि मैने रावण का अपमान क्यों किया. बीजेपी को रावण से प्यार है, इनकी राक्षसी प्रवृत्ति है. यह आ गए तो राक्षसों की तरह निगल जाएंगे आपको.
बीजेपी ने बताया था रावण का अपमान
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था जब रावण माता सीता के हरण के लिए आया था तब उसे सोने का हिरण बनकर उनके पास कुटिया में पहुंचा था. जबकि सच्चाई यह है कि रावण का मामा मारीच हिरण बनकर वहां पहुंचा था. रावण खुद साधु के भेष में वहां पहुंचा था. दिल्ली चुनाव के बीच आज सुबह से ही रावण के मुद्दे शहर की राजनीति गरमाई हुई है. बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक अरविंद केजरीवाल के घर के पास पहुंचे. उन्होंने इसे रावण का अपमान करार दिया.
केजरीवाल का मौके पर चौका
इसी कड़ी में अब अरविंद केजरीवाल की तरफ से मौके पर चौका लगाया गया है. दरअसल, बीजेपी यह साबित करने का प्रयास कर रही है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी का हिन्दुओं से कोई लेना देना नहीं है. वो केवल हिन्दुओं के समर्थक होने का ढोंग करते हैं जबकि असलियत यह है कि वो मुसलमानों के समर्थक हैं. एक दिन पहले ही अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हुए हमले के मामले में केजरीवाल को खेलते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल केवल सैफ अली खान, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसे लोगों के मुद्दे उठाते हैं. अगर उनकी जगह अक्षय कुमार या अजय देवगन होते तो वो सैफ की तर्ज पर उनके समर्थन में नहीं खड़े होते.
बांग्लादेशी विवाद पर भी AAP-BJP आमने सामने
अवैध रूप से भारत में आए एक बांग्लादेशी शख्स पर सैफ अली खान पर हमले का आरोप लगे हैं. बांग्लादेशी की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में भी इस मुद्दे पर सियायत इस वक्त गरमाई हुई है. दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस को अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों पर एक्शन के आदेश दिए हैं. उधर केजरीवाल सरकार का कहना है कि जब यह बांग्लादेशी तारों के नीचे से बॉर्डर पर कर रहे थे तब केंद्र सरकार की एजेंसियां क्या कर रही थी. इतने सारे राज्य क्रॉस करके जब यह दिल्ली आए तब भी केंद्र सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया.
First Published :
January 21, 2025, 13:14 IST