Agency:Local18
Last Updated:January 21, 2025, 17:35 IST
Black Magic successful Office: कर्नाटक में ऑफिस में पूजा-पाठ और काले जादू से जुड़ी घटना सामने आई है. माना जा रहा है कि नौकरी जाने के बाद किसी ने ऑफिस में इस काम को अंजाम दिया.
कर्नाटक के बल्लारी जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के ऑफिस में काला जादू होने की खबरें सामने आई हैं. ऑफिस में पूजा-पाठ और काले जादू से जुड़े सामान मिले हैं, जिससे वहां के कर्मचारी डरे हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि सीसीटीवी और सुरक्षा के बावजूद ये सब किसने किया, इसका पता नहीं चल पाया है.
क्या है पूरा मामला?
KMF का ऑफिस के कर्मचारियों ने शिकायत की कि ऑफिस में अजीब सी गतिविधियां हो रही हैं. जब उन्होंने ऑफिस की सफाई की, तो उन्हें पूजा-पाठ और काले जादू से जुड़े सामान जैसे नींबू, मिर्च, हल्दी और सिंदूर मिले. इन सामानों को देखकर सभी कर्मचारी घबरा गए. ये जान लीजिए कि KMF ऑफिस में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. बावजूद इसके ये घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने सब कुछ बिना किसी को दिखाए अंजाम दिया हो.
कर्मचारियों में डर, ऑफिस का माहौल बिगड़ा
इस घटना के बाद ऑफिस के कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि ये काला जादू उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है. कुछ कर्मचारियों ने तो ये तक कहा कि ऑफिस का माहौल अब काम करने लायक नहीं है. कई लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं.
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए KMF प्रबंधन ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से खंगाला जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई आरोपी सामने नहीं आया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है. कुछ लोग इसे काला जादू मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ये किसी का शरारती कदम हो सकता है. अब सच्चाई क्या है, ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा. वहीं, घाटे की वजह से लागत में कटौती के लिए केएमएफ ने 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसलिए केएमएफ के निदेशक प्रभु शंकर ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने नाराजगी के कारण ऐसा किया है.
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. साथ ही, KMF प्रबंधन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ऑफिस के माहौल को सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं.
First Published :
January 21, 2025, 17:35 IST