अयोध्याः मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पासी, ब्राह्मण और यादव नेता लगाने के बाद भाजपा ने अब चौरसिया समाज के विधायक सुरेंद्र चौरसिया को भी चुनाव प्रचार के मैदान में उतार दिया है। सुरेंद्र चौरसिया देवरिया के रामपुर कारखाना से विधायक हैं। उनकी चौरसिया समाज में अच्छी पैठ मानी जाती हैं जिसके कारण भाजपा संगठन ने मिल्कीपुर के चुनाव मैदान में चौरसिया वोट सहेजने के लिए सुरेंद्र चौरसिया को भी मैदान में उतार दिया है।
मिल्कीपुर विधानसभा में चौरसिया समाज के लगभग 32 हजार मतदाता है। सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि मिल्कीपुर अयोध्या समेत पूरे देश में जो माहौल है। वह पूरा राम मय है। मिल्कीपुर इस बार जीत कर हम मिल्कीपुर भी राम मय होने जा रहा है। पूरे मिल्कीपुर में हम लोग घूम रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार मिल्कीपुर की जनता मिल्कीपुर का और अयोध्या का मान सम्मान बढ़ाने जा रही है। सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में जो अयोध्या में विकास हुआ है, जो मिल्कीपुर में विकास हुआ है। उस विकास के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए जनता ने मन बनाया है।
वहीं, शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद भाजपा के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी भी मिल्कीपुर के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। खब्बू तिवारी ने कहा कि मिल्कीपुर की देवतुल जनता ने तय कर लिया है, लोकसभा चुनाव में जो चूक हुई थी उस चूक को इस बार सुधारेंगे। समाजवादी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों पर खब्बू तिवारी ने कहा उनके पास 40 स्टार प्रचारक जरूर है लेकिन भाजपा के साथ कई लाख जनता व कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास जो पार्टी का मूल मंत्र है। उस मूल मंत्र के साथ मिल्कीपुर में भाजपा को मजबूत करेंगे और यहां पर कमल खिलेगा।