Last Updated:January 21, 2025, 06:31 IST
Aaj Ka Panchang 2025: मंगलवार के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन माघ कृष्ण सप्तमी तिथि, चित्रा नक्षत्र, धृति योग, बव करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि का चंद्रमा है. मंगलवार के दिन कालाष्टमी का व्रत-पूजन किय...और पढ़ें
आज का पंचांग, 21 जनवरी 2025: मंगलवार के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. अमृत योग, द्विपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बने हैं. इस दिन माघ कृष्ण सप्तमी तिथि, चित्रा नक्षत्र, धृति योग, बव करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि का चंद्रमा है. सोमवार को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. इसमें आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसके सफल होने की उम्मीद सबसे अधिक है. मंगलवार के दिन कालाष्टमी का व्रत-पूजन किया जाएगा. यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की पूजा की जाती है. माना जाता है कि, मनचाहा वरदान पाने के लिए कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को करे वाले जातक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं.
कालाष्टमी व्रत कब रखा जएगा?
पंचांग के अनुसार, कालाष्टमी का व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह तिथि 21 जनवरी को दोपहर में 12:42 बजे से शुरू होगी और 22 जनवरी को दोपहर में 03:18 बजे खत्म होगी. ऐसे में माघ माह की कालाष्टमी 21 जनवरी को मनाई जाएगी. क्योंकि, कालाष्टमी की पूजा शाम के समय ही की जाती है. इसके अलावा, मंगलवार के दिन ही, हनुमान जी की भी पूजा का विधान है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी का व्रत करने से कुंडली के मौजूद सभी ग्रह शांत रहते हैं और हनुमान जी की असीम कृपा भी प्राप्त होती है. इतनी ही नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी हनुमान जी के व्रत को सर्वोत्तम माना जाता है. अगर आप मंगलवार का व्रत करना चाहते हैं तो इसे लगातार 21 मंगलवार तक करना चाहिए. इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. दैनिक पंचांग से जानते हैं रविवार के शुभ मुहूर्त, योग, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय समय आदि.
आज का पंचांग, 21 जनवरी 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 12:42 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी
आज का नक्षत्र- चित्रा – 11:37 पी एम तक
आज का करण- बव – 12:42 पी एम तक, बालव – 02:03 ए एम तक
आज का योग- धृति – 03:48 ए एम, जनवरी 21 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- कन्या
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:14 ए एम
सूर्यास्त- 05:50 पी एम
चन्द्रोदय- 12:40 ए एम
चन्द्रास्त- 11:18 ए एम
ऋतु- शिशिर
आज के मुहूर्त और शुभ योग
अमृत योग: 7:14 ए एम से 12:40 पी एम तक
द्विपुष्कर योग: 7:14 ए एम से 12:40 पी एम तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 12:40 पी एम से 07:14 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:11 पी एम से 12:53 पी एम
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त: 09:21 से 10:03 तक
कुलिक: 13:36 से 14:18 तक
कंटक: 07:56 से 08:38 तक
राहु काल: 15:11 से 16:31 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 09:21 से 10:03 तक
यमघण्ट: 10:46 से 11:28 तक
यमगण्ड: 09:53 से 11:12 तक
गुलिक काल: 12:32 से 13:52 तक
दिशाशूल- उत्तर
ये भी पढ़ें: सुख आएगा या दुख… तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये खास संकेत, जानें सर्दियों में इसे कैसे बचाकर रखें
ये भी पढ़ें: सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
First Published :
January 21, 2025, 06:31 IST