Last Updated:January 21, 2025, 09:47 IST
India Women vs Malaysia Women : भारतीय महिला टीम अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के अगले ग्रुप स्टेज मैच में मलेशिया महिला अंडर-19 टीम का सामना करेगी. यह मैच बेयूएमास ओवल, कुआलालंपुर में खेला जाएगा और भारतीय समय (IST) क...और पढ़ें
नई दिल्ली. आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत से शुरुआत की. अब अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में भारत का सामना मलेशिया की टीम से होना है. टू्र्नामेंट का आगाज भारत ने 9 विकेट की एकतरफा जीत के साथ किया और दूसरे मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस जीत के साथ ही टीम की दूसरी दौर में जगह पक्की हो जाएगी.
पहले मैच में भारत की छोरियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गदर काटते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज महिला अंडर-19 टीम को महज 44 रन पर समेट दिया था. परुणिका सिसोदिया ने सात रन देकर तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोंगड़ी त्रिशा पहले ही ओवर में आउट हो गईं लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे कमाल हो गया. 44 रन के लक्ष्य को भारत ने महज 26 बॉल में यानी 4.2 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं मेजबान मलेशिया महिला अंडर-19 टीम अपने पहले मैच में श्रीलंका महिला अंडर-19 टीम से 139 रन से हार गई.
IND-W बनाम MAL-W ग्रुप स्टेज मुकाबला कब ?
भारतीय महिला टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के अगले ग्रुप स्टेज मैच में मलेशिया महिला अंडर-19 टीम का सामना करेगी. यह मैच बेयूएमास ओवल, कुआलालंपुर में खेला जाएगा और भारतीय समय (IST) के अनुसार दोपहर यह मुकाबला दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा.
मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स के पास भारत में ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के प्रसारण आधिकारिक हैं. हालांकि सारे ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स राउंड मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं किया जाएगा. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 पर किया जाएगा.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी पर भले ही फैंस को लाइव ग्रुप मैच का मजा ना मिल पाए लेकिन ऑ़नलाइन इसका मजा उठाया जा सकता है. डिज्नी+ हॉटस्टार पर भारत में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठाया जा सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 09:47 IST