नई दिल्ली:
डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई. ट्रप ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू होता है.' उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और कोई हमारा फायदा उठाये, हम ऐसा नहीं होने देंगे.'
ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका को ‘‘सर्वोपरि'' रखेंगे। उन्होंने कहा, 'न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा। न्याय विभाग और सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा.' इस मौके पर दुनिया भर के नेताओं ने सोमवार को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, बधाई दी है, साथ ही साथ नए संबंध स्थापित करने की बात कही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- शांति की नीति अमेरिका को और मजबूत बनाता है
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रम्प हमेशा निर्णायक होते हैं, और उन्होंने जिस शक्ति के माध्यम से शांति की नीति की घोषणा की है, वह अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करने और दीर्घकालिक और न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो सर्वोच्च प्राथमिकता है,"
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद नाटो प्रमुख मार्क रूटे ने कहा कि ट्रम्प की वापसी से गठबंधन में "रक्षा खर्च और उत्पादन में तेजी आएगी."
अच्छे दिन आने वाले हैं- इजराइल के प्रधानमंत्री
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई देते हुए इजराइल ने कहा, 'सबसे अच्छे दिन' आने वाले हैं. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा "मुझे विश्वास है कि एक बार फिर साथ मिलकर काम करते हुए हम अमेरिका-इज़राइल गठबंधन को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे,"
यूरोपियन यूनियन ने ट्रंप को दी बधाई, कहा- मिलकर काम करेंगे
EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने X पर लिखा "वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए EU आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है," ईयू प्रमुख ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि आने वाले दिनों में हम और सशक्त और मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर अपने 'प्रिय मित्र' डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए काम करने को उत्सुक हैं. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई! मैं दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर एक साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.आगे एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!'
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने दी बधाई
अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी' जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा - "अमेरिका हमारा सबसे करीबी सहयोगी है और हमारी नीति का उद्देश्य हमेशा एक अच्छा ट्रांसअटलांटिक संबंध बनाना है," उन्होंने कहा- आने वाले दिनों में हम और बेहतरीन काम करेंगे.