Last Updated:January 20, 2025, 20:50 IST
Important rituals earlier matrimony : कुछ भी हो जाए शादी से पहले ये पांच रस्में जरूर की जाती हैं. इनका अपना अलग सीक्रेट है.
तिलक की रस्म में दुल्हन के पिता या भाई दूल्हे के माथे पर तिलक करते हैं
मथुरा. हिंदू धर्म में शादी को एक पवित्र रिश्ता माना गया है. इस पवित्र रिश्ते की शुरुआत लड़के और लड़की को सात जन्म के रिश्ते में बांधने के साथ होती है. शादी के बंधन में बांधने से पहले लड़के और लड़की के परिजन कई रस्मों को निभाते हैं. इन रस्मों की एक अलग ही मान्यता है. कुछ भी हो जाए शादी से पहले ये पांच रस्में जरूर होती हैं. आइए जानते हैं कि ये रस्में क्या हैं और इनकी इतनी मान्यता क्यों है.
गणेश पूजा रस्म
लोकल 18 से बातचीत में पंडित जय राम शर्मा ने शादी की इन पांच रस्मों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा जाता है. हर शुभ और मंगल कार्य शुरू करने से पहले इनकी पूजा की जाती है. शादी की रस्मों को शुरू करने से पहले दूल्हा और दूल्हन दोनों के घर गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इससे शादी की रस्मों में कोई विघ्न नहीं होता और बप्पा की कृपा से कभी रस्में मंगलमय तरीके से पूर्ण होती हैं.
मेहंदी रस्म
शादियों में मेहंदी सेरेमनी भी होती है. इस दिन दुल्हन के हाथों में उसके होने वाले पति के नाम की मेहंदी लगाई जाती है. जबकि दूल्हा भी इस दिन अपने हाथों में मेहंदी रचाता है. ये रस्म दूल्हा और दुल्हन के लिए बेहद खास और यादगार पलों में एक है.
हल्दी रस्म
शादी से पहले हल्दी की रस्म भी जरूरी है. पीछे ऐसी मान्यता है कि इससे बन्ना और बन्नी यानी दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर निखार आता है. धार्मिक दृष्टिकोण से हल्दी को शुभ माना जाता है. इसलिए भी शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों में हल्दी की रस्म का अपना अलग महत्त्व है.
संगीत रस्म
शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म में केवल दूल्हा और दूल्हन के साथ परिवार वाले और मेहमान खूब इंजॉय करते हैं. इस रस्म से लोग शादी की तैयारियों में होने वाली तनाव से रिलैक्स फील करते हैं. पुराने समय में संगीत फंक्शन में ढोलक पर बन्ना और बन्नी के गीत गाए जाते थे. आजकल ग्रैंड मैरिज फंक्शन वाले दौर में डीजे और धूम-धड़ाके वाले संगीत फंक्शन की लोकप्रियता बढ़ गई है.
तिलक रस्म
शादी से पहले तिलक की रस्म जरूर की जाती है. ये शादी की सबसे पहली और जरूरी रस्म है, जो शादी से कुछ दिन पहले या शादी से ठीक पहले होती है. तिलक की रस्म में दुल्हन के पिता या भाई दूल्हे के माथे पर तिलक करते हैं और उसे भेंट में पैसे, नए वस्त्र, फल, मेवे और मिठाइयां देते हैं. तिलक की रस्म के बाद शादी की अन्य तैयारियां शुरू की जाती हैं.
Location :
Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 20:50 IST