Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 20, 2025, 23:54 IST
women aforesaid assistance radical : महिलाओं के लिए वरदान
समूह की महिलाएं तैयार कर रही अचार
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के महेशपुर गांव की रहने वाली बबीता कुशवाहा समूह के माध्यम से अचार बना रही हैं बाजारों में अचार की बिक्री भी खूब हो रही है जिस कारण समूह की महिलाओं को फायदा भी होता है.स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. अपनी मेहनत और लगन से महिलाएं कामयाबी की राह पर आगे बढ़ रही हैं. साथ ही आत्मनिर्भर बनकर घर परिवार चल रही हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से मिल रहे मौके के कारण महिलाओं को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है.महिलाएं स्वरोजगार का जरिया बनाने में कामयाब हो रही है.महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर विशेष लाभ उठा रही हैं और परिवार को भी आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं
लोकल 18 से बबीता कुशवाहा ने बताया कि वह पिछले 2 सालों से समूह के माध्यम से अचार बना रही हैं अचार बनाकर वह अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रही है. उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह में 10 महिलाएं हैं 10 महिलाएं मिलकर एक समूह चलाया जाता है, बबीता कुशवाहा ने बताया इस समय हमारे पास करीब 10 प्रकार के अचार हैं, अचार का मूल्य ₹200 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री होती है
इस समय स्वयं सहायता समूह का अचार बाजारों में दुर्गा स्वादिष्ट अचार के नाम से बिक्री हो रहा है. बबीता कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि, हरी मिर्च का अचार, लाल मिर्च का अचार, गाजर का अचार, आम का अचार, गोभी का अचार, मिक्सअचार, कटहल का अचार समूह की महिलाएं तैयार करती हैं
जिस कारण समूह की महिलाओं को अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और सरकारी योजना का लाभ मिल सके एवं सामाजिक स्तर को सुधारने और बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 23:54 IST