अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन अभी से वॉशिंगटन डीसी में हलचल तेज हो गई है। दुनिया भर के मेहमान वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। इस मौके पर सूरत के पांच अनुभवी ज्वैलर्स ने लैबग्रोन डायमंड से डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिकृति बनाई है। इसे 4.7 कैरेट के हीरे से दो महीने में तैयार किया गया है। इसे ट्रम्प को गिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड उपहार में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
किसने तैयार किया डायमंड?
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने यह अनोखा हीरा तैयार किया है। 4.7 कैरेट का लैबग्रोन डायमंड बनाया है, जिस पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर उकेरी गई है। हीरे को तराशकर कोई आकृति देना बहुत ही कठिन काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है इसलिए इनकी कंपनी के 5 कारीगरों ने इस एक हीरे को तराशने पर मेहनत की और करीब 60 दिन बाद ये रिजल्ट सामने आया है।
देखें वीडियो-
कितनी है हीरे की कीमत?
इस हीरे की कीमत फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है जबकि भारतीय बाजार में यह करीब साढ़े आठ लाख रुपये का है। यह हीरा न केवल सूरत के हुनर को दर्शाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी मिसाल है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स ने पोस्ट किए हैं।
पीएम मोदी के करीबी हैं हीरा व्यापारी
बता दें कि ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल पीएम मोदी के काफी पहले से करीबी माने जाते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का एक हीरा भेंट किया था। इस हीरे की कीमत उस वक्त करीब 20 हजार यूएस डॉलर बताई गई थी।
यह भी पढ़ें-
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेल, डॉक्टर फाउची समेत इन लोगों को दी माफी