Last Updated:January 20, 2025, 21:09 IST
Bihar DElEd 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगा है. इसकी आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है. आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर तुरंत फॉर्म भर दें.
हाइलाइट्स
- बिहार डीएलएड 2025 के लिए आवेदन शुरू.
- डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 22 जनवरी.
- deledbihar.com पर जाकर जल्द करें आवेदन.
Bihar DElEd 2025 : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन हो रहे हैं. अगर आपको भी बिहार के कॉलेजों से डीएलएड करना है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर आवेदन कर दें. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है. इसलिए तुरंत अप्लाई कर दें.
आवेदन करने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी- रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म भरना और परीक्षा शुल्क का भुगतान करना. बिना फीस का भुगतान किए आवेदन नहीं माना जाएगा.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं की परीक्षा 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी. 50 फीसदी अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी भी डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए उम्र सीमा
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा पैटर्न
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप व बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा 150 मिनट की होगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 21:09 IST