Samsung Galaxy S25 की लॉन्‍च‍िंग इसी सप्‍ताह, संभाव‍ित कीमत, फीचर तक जानें

2 hours ago 1

Last Updated:January 20, 2025, 18:39 IST

Samsung Galaxy S25 सीरीज में 3 हैंडसेट हो सकते हैं. इनकी लॉन्‍च‍िंग 22 जनवरी को होने वाली है. आइए आपको इस सीरीज के हैंडसेट्स की संभाव‍ित कीमतें और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy S25 की लॉन्‍च‍िंग इसी सप्‍ताह, संभाव‍ित कीमत, फीचर तक जानें

इस सीरीज के टॉप मॉडल में 1टीबी तक का स्‍टोरेज देखने को म‍िल सकता है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप सैमसंग हैंडसेट के फैन हैं तो आपके ल‍िए ये सप्‍ताह काफी कुछ लेकर आने वाला है. क्‍योंक‍ि इस सप्‍ताह सैमसंग अपनी Galaxy S25 सीरीज की लॉन्‍च‍िंंग करने वाला है. इस सीरीज में तीन हैंडसेट हो सकते हैं – Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स में एक Galaxy S25 slim एड‍िशन भी साथ में आने की संभावना जताई जा रही है. कोर‍ियाई स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग इस सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्‍च करने वाला है.

Galaxy S25 सीरीज के लॉन्‍च से पहले कुछ लीक्‍स और अफवाहों के जर‍िए इसके हैंडसेट के फीचर्स और कीमतों के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. आइये इसके संभाव‍ित दाम और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में यहां जानते हैं.

यह भी पढ़ें : 1 किलो वजन वाला फोन, 200 पिक्सल का कैमरा; एक बार चार्ज करने पर चलता है एक महीना, कीमत भी जान लीजिए

Samsung Galaxy S25 के लीक स्पेसिफिकेशन
एंड्रॉयड हेडलाइंस के अनुसार, Galaxy S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले हो सकता है. Galaxy S25 के तीनों वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की उम्मीद है.

वेनिला S25 में 12GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन होने की संभावना है. यह पिछले साल की तरह ही 4,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसमें 25W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. S25 में वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद होने की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक निश्चित नहीं है कि यह किस आउटपुट पर पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन

कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP का 3x टेलीफोटो शूटर होने की संभावना है. फ्रंट में 12MP का शूटर होने की संभावना है. यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित लेटेस्ट OneUI 7 पर चलेगा. फोन eSIM, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 को भी सपोर्ट कर सकता है.

Samsung Galaxy S25+ के लीक स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
Galaxy S25+ में 6.7 इंच का डायनेम‍िक AMOLED 2x ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसमें 12GB RAM हो सकता है. फोन दो वेर‍िएंट 256GB और 512GB में जारी क‍िया जा सकता है. इसमें 4,900mAh बैटरी और 45W की वायर्ड फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल सकता है.

S25+ में बेस मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 10MP टेलीफोटो और 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ फ्रंट में 12MP f/2.2 अपर्चर लेंस होगा.

यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro को 80000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने क‍िया बड़ा Price-cut; चेक करें ऑफर

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक हुए स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
Galaxy S25 Ultra में 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का WQHD डायनेम‍िक AMOLED 2x ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है.  फोन में 12GB RAM हो सकता है. ये तीन वेर‍िएंट 256GB, 512GB और 1TB में आ साकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड फास्‍ट चार्ज‍िंंग सपोर्ट म‍िल सकता है.

S25 Ultra  में 200MP के प्राइमरी शूटर के साथ एक 50MP अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 50MP 5x परीस्‍कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है. सेल्‍फी के ल‍िए फ्रंट में 12MP का शूटर हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमतें (लीक)
X पर एक यूजर तरुण वत्‍स (@tarunvats33) के अनुसार बेस मॉडल Samsung Galaxy S25 के 12GB RAM और 256GB स्‍टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत ₹84,999 हो सकती है. वहीं 12GB+512GB वेर‍िएंट की कीमत ₹94,999 हो सकती है.  Galaxy S25+  के 12GB+256GB मॉडल की कीमत ₹1,04,999  और 12GB+512GB मॉडल की कीमत ₹1,14,999 हो सकती है. टॉप लाइन Galaxy S25 Ultra के 12GB+256GB मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1,34,999 हो सकता  है, जबक‍ि 16GB+512GB वर्जन की कीमत ₹1,44,999 होने की उम्‍मीद है. वहीं 16GB+1TB वेर‍िएंट का दाम ₹1,64,999 हो सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2025, 18:39 IST

hometech

Samsung Galaxy S25 की लॉन्‍च‍िंग इसी सप्‍ताह, संभाव‍ित कीमत, फीचर तक जानें

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article