सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार, 19 जनवरी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है एक्टर पर उसी ने चाकू से हमला किया था। अब कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में रखा है। फिलहाल बॉलीवुड एक्टर सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। कई हस्तियों ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने भी सैफ अली खान अटैक मामले पर रिएक्ट किया है और कहा कि वो बहुत बहादुर हैं।
सैफ अली खान हैं खिलाड़ी
अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशनल के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि वह सुरक्षित हैं। यह बहुत अच्छी बात है। हम खुश हैं। पूरी इंडस्ट्री खुश है कि वह ठीक हैं। यह उनकी बहादुरी थी कि उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की और उन्हें मेरा सलाम है।' उन्होंने आगे एक्टर ने कहा, 'मैंने उनके साथ एक फिल्म की है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी लेकिन अगली बार अगर हम करेंगे तो फिल्म तू खिलाड़ी बनाएंगे।'
अक्षय कुमार का साउथ डेब्यू
अक्षय कुमार 'कन्नप्पा' में अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आज, उन्होंने भगवान शिव के रूप में अपना पहला लुक शेयर किया है जो ही कुछ ही समय में यह वायरल हो गया। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इसमें काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, मधु और मोहनलाल भी होंगे। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार ने जो लुक शेयर किया। उसमें वह भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं। वह त्रिशूल और डमरू पकड़े दिखाई दे रहे हैं।
16 जनवरी की रात हुआ सैफ पर हमला
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई हैं। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में उनके परिवार और स्टाफ का बयान दर्ज कर लिया है।