Last Updated:January 20, 2025, 21:28 IST
Haryana Board Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी है. हरियाणा बोर्ड की थ्योरी की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होनी है.
Haryana Board Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBSE) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने सोमवार को बताचया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 से 18 फरवरी तक सुबह नौ बजे से 2 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि बोर्ड फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री समेत 12वीं के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक विशेष परीक्षक नियुक्त करेगा.
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटर के शेष विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों से संबंधित विषयों के शिक्षकों और लेक्चरर द्वारा ली जाएगी.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से
हरियाणा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की भी तारीखें घोषित कर दी हैं. 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होगी. परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होगी. यह परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी. इंटर की परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में दोपहर साढ़े 12 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक होगी.
1500 केंद्रों पर होगी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 1500 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी7 जिसमें लगभग पांच लाख छात्र शामिल होंगे. हरियाणा बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 21:28 IST