Last Updated:January 20, 2025, 18:24 IST
Sachin tendulkar tract for Pakistan: क्रिकेट की दुनिया में अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में डेब्यू किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक बनाने वाले इस महान खिलाड़ी को पाकिस्तान की तरफ से भी एक बार मैदान पर...और पढ़ें
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया पर दो दशक से भी ज्यादा राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान की तरफ से भी मैदान पर उतर चुके हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा ऐसा हो चुका है वो भी तब जब इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था. पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में डेब्यू करने से पहले सचिन तेंदुलकर ने एक फ्रैंडली मैच में अपनी ही टीम के खिलाफ पाक टीम के लिए फील्डिंग की थी.
क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 16 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था. कमाल की बात यह कि उन्होंने जिस पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था इससे पहले उसी टीम के लिए मैदान पर उतरे थे. उससे भी हैरान करने वाली बात यह कि वो मैच भारतीय टीम के खिलाफ ही था.
पाकिस्तान सचिन को उतारने पर क्यों हुआ मजबूर
16 साल की उम्र में यानी 1989 में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन इससे लगभग 3 साल पहले उन्होंने 13 साल की उम्र में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी. साल 1987 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) की गोल्डन जुबली पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक फ्रैंडली वनडे और टेस्ट सीरीज मैच खेली गई थी.
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 20 जनवरी को भारत के साथ वॉर्मअप मैच में लंच ब्रेक के दौरान पाकिस्तान की टीम से जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर होटल चले गए. ब्रेक के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान के पास खिलाड़ी कम पड़ गए और पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने भारत से एक खिलाड़ी की मांग की. अनुरोध पर सचिन तेंदुलकर को 25 मिनट तक पाकिस्तान की तरफ से फील्डिंग के लिए उतारा गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 18:24 IST