Last Updated:January 20, 2025, 18:34 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में लगभग तीन सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बकौर पंचायत स्थित परसौनी गांव का निरीक्षण इसके साथ ही कई घोषणाएं कीं जो सुपौल के विकास के लिए मील...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कीं कई बड़ी घोषणाएं.
- सुपौल जिले में हवाई अड्डा के निर्माण का प्रस्ताव, नया बस स्टैंड बनेगा.
- सीएम ने 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल जिले को कई योजनाओं की सौगात दी. इन योजनाओं का उद्देश्य जिले के विकास को नई गति देना और यहां की जनता के जीवनस्तर को सुधारना है. इन घोषणा की जानकारी देते हुए मंत्री नीरज बबलू ने बताया कि बीरपुर में एक आधुनिक हवाई अड्डा का निर्माण होगा, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, शहर में एक दूसरा बस स्टैंड भी बनाया जाएगा, जो यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा. सिमराही में फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात में सुधार होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
इसके साथ ही बीरपुर में नया रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होगा, जो स्थानीय निवासियों की प्रशासनिक जरूरतों को पूरा करेगा. सुरसर नदी के जीर्णोद्धार की योजना भी घोषित की गई है. इसके अलावा, त्रिवेणीगंज और पिपरा में बाईपास बनाया जाएगा, जो इन दोनों क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाएगा. धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए तिलहेश्वर मंदिर का पूर्ण विकास किया जाएगा, जिससे यह स्थान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनेगा.
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इन योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी परियोजनाएं जिले के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. प्रगति यात्रा के क्रम में सुपौल जिले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं की सूची आगे दी गई है.
सुपौल जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे-
1. त्रिवेणीगंज बाजार के बाईपास का निर्माण किया जायेगा. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
2. पिपरा बाजार के बाईपास का निर्माण किया जायेगा. इससे पिपरा प्रखंड में बन रहे लोहिया मेडिकल कॉलेज को भी सम्पर्कता मिलेगी.
3. नगर पंचायत निर्मली के रिंग बांध का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण किया जायेगा. इससे लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी तथा आवागमन हेतु सड़क भी उपलब्ध हो जायेगी.
4. सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण कराया जायेगा जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-
1. सिमराही बाजार में एन०एच०-27 के जंक्शन प्वाइंट पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा.
2. छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाईजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति की जायेगी.
3. वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जायेगी. इससे लोगों को भूमि निबंधन कार्य में सहूलियत होगी.
4. बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण तथा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा.
5. सुपौल में नये बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा.
6. सुपौल में वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन के लिए उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा.
सीएम नीतीश कुमार की ओर से कहा गया है कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त सुपौल जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं.
First Published :
January 20, 2025, 18:30 IST