Last Updated:January 20, 2025, 18:31 IST
Home Automation System: इस स्टार्टअप को स्लॉगफाय नाम दिया गया है. अगले दो महीने में लोगों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने भी...
होम ऑटोमेशन डिवाइस
कानपुर: कई बार लोग बाहर जाते समय घर में लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों के स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं. कभी-कभी लोग घरों में बच्चों और बुजुर्गों को कुछ देर के लिए अकेला छोड़कर बाहर चले जाते हैं. इस दौरान वो बिजली के उपकरणों को बंद करना भूल जाते हैं. इससे खतरे की आशंका बनी रहती है. ऐसा हो कि बाहर रहते हुए जब भी याद आए तब आप वहीं से घर के डिवाइसों को बंद कर सकें तो कैसा होगा. कानपुर विश्वविद्यालय का एक स्टार्टअप लोगों की इसी समस्या को हल करेगा.
कानपुर विश्वविद्यालय के बीटेक सेकंड ईयर के छात्र शिवेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने मिलकर एक ऑटोमेशन सिस्टम तैयार किया है. यह सिस्टम फोन से कंट्रोल होता है. दूर से भी आप घर के सारे इलेक्ट्रिक उपकरणों और घर के सभी स्विच को फोन से कंट्रोल कर सकेंगे. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीटेक के सेकंड ईयर के छात्र शिवेंद्र प्रताप सिंह ने यह स्टार्टअप शुरू किया है. इस स्टार्टअप को स्लॉगफाय नाम दिया गया है. अगले दो महीने में लोगों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने भी इस नवाचार को सराहा था. अब यह दो महीने में बाजार में आने को तैयार है. इसके लिए लोगों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, एक बार घर में हार्डवेयर लगवाने के लिए 25 से 50 हजार खर्च करने होंगे.
ऐसे काम करती है ऑटोमेशन डिवाइस
छात्र शिवेंद्र ने बताया कि यह होम ऑटोमेशन डिवाइस आपके घर को सुरक्षित रखने में मदद करेगी. इसके जरिए आप अपने घर के सभी स्विच को अपने फोन से कहीं पर भी बैठकर ऑन और ऑफ कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के तहत घर में बिजली के बोर्ड हटकर एक स्विच पैनल लगाए जाते हैं.
इसमें गूगल होम एप्लीकेशन की मदद से उपभोक्ता के स्मार्टफोन पर इस डिवाइस के ऐप को डाउनलोड कर दिया जाता है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी बैठकर अपने घर के स्विच को ऑन-ऑफ कर सकता है. जो भी डिवाइस को अपने घर में लगाना चाहते हैं उन्हें स्लॉगफाय डॉट इन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 18:31 IST