Last Updated:January 20, 2025, 18:27 IST
आजकल डिजिटल युग में लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. अब केवल आधार कार्ड के जरिए आप तुरंत 10,000 रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आपको तुरंत कैश की जरूरत है तो पर्सनल लोन (Personal Loan) एक बेहतरीन विकल्प है. फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन और क्विक लोन डिस्बर्समेंट के साथ ये लोन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. ये लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, इसलिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसेट्स गिरवी रखने की जरूरत नहीं. अगर आपको 10 हजार रुपये की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर लोन हासिल कर सकते हैं.
आधार कार्ड बेस्ड लोन, पर्सनल लोन होते हैं. इस मामले में आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपके कागजी काम में लगने वाला समय बचता है. स्मॉल लोन कई लेंडर्स जैसे बैंक, एनबीएफसी और फिनटेक प्लेटफॉर्म द्वारा पेश किए जाते हैं.
आधार कार्ड पर लोन के मुख्य फायदे
- क्विक प्रोसेसिंग: आधार कार्ड के साथ KYC की प्रोसेस बहुत तेज हो जाती है. इस तरह लोन जल्दी मंजूर हो जाता है.
- मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन: आधार कार्ड बेस्ड लोन सामान्य लोन से अलग होते हैं क्योंकि आपको इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होती. आधार कार्ड सिंगल डॉक्यूमेंट के रूप में आपकी पहचान और पते को साबित करता है.
- एक्सेसबिलिटी: वेतनभोगी, सेल्फ एम्प्लॉयड या लिमिटेड क्रेडिट हिस्ट्री वाले आधार बेस्ड लोन हासिल कर सकते हैं.
- सुविधा: आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधार कार्ड पर ₹10,000 लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
हालांकि हर लेंडर्स के अपने अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं, लेकिन कुछ जनरल क्राइटेरिया होते हैं जो लगभग सभी लेंडर्स आपके आवेदन के लिए जरूरी मानते हैं-
- उम्र: आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- आय: आपके पास एक स्टेबल इनकम का सोर्स होना चाहिए. वेतनभोगी कर्मचारी या सेल्फ एम्प्लॉयड इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आमतौर पर 10 हजार रुपये के लोन के लिए कुछ लेंडर्स मिनिमम 15 हजार रुपये की सैलरी की मांग करते हैं.
- बैंक अकाउंट: आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें लोन की राशि जमा की जाएगी.
- क्रेडिट हिस्ट्री: एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री आपके लोन अप्रूव होने की संभावना को बढ़ाता है. हालांकि कुछ लेंड्रस कम क्रेडिट स्कोर पर भी यह लोन दे सकते हैं.
सावधानियां:
- केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही चयन करें.
- ब्याज दर और शर्तों को अच्छी तरह समझें.
- समय पर लोन चुकाने का प्रयास करें, ताकि आपका क्रेडिट स्कोर खराब न हो.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 18:27 IST