Last Updated:January 20, 2025, 20:46 IST
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में दुनियाभर से लोग पहुंचे हुए हैं. इसमें राष्ट्राध्यक्ष, राजनयिक, बिजनेसमैन और हजारों मशहूर हस्तियां शामिल हैं. शपथग्रहण देखने के लिए वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उनके स्वागत के लिए पूरी दुनिया से मेहमान पहुंचे हुए हैं. वाशिंगटन डीसी में उत्सव का माहौल है. इसमें शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से लोग पहुंचे हुए हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. जयशंकर इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी ट्रंप को देने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ट्रंप के शपथग्रहण के लाइव अपडेट्स….
शपथग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलेनिया के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. उन्हें सत्ता सौंपने के लिए शुक्रिया कहा.
First Published :
January 20, 2025, 20:46 IST