Last Updated:January 20, 2025, 18:35 IST
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से अजब- गजब खबर सामने आई. यहां एक महिला ने अपने घर के दरवाजे पर एक छोटी सी पर्ची चिपकाई और अंदर से गेट बंद कर लिया. जब पुलिस ने पर्ची पढ़ी तो छत फाड़कर अंदर घुसने की नौबत आ...और पढ़ें
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने घर के दरवाजे पर एक छोटी सी पर्ची लगा रखी थी. उस पर्ची में ऐसा नोट लिखा था जिसे देखकर आस-पड़ोस में रहने वाले लोग घबरा गए. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस टीम ने पर्ची पर लिखा मैसेज पढ़ते ही अंदर जाने की कोशिश की, तो भीतर से दरवाजा लगा हुआ था. जिसके बाद छत तोड़कर अंदर घुसी. जहां महिला की हालत देख उसे और उसके दो बच्चों को पुलिस ने जबरन मशक्कत कर बाहर निकाला. महिला ने बाहर आते ही कहा कि मैंने तो सिर्फ इसलिए पर्ची चिपकाई थी. क्योंकि हमारी जमीन पर एक युवक मकान नहीं बनाने दे रहा.
बेगूसराय में अजब गजब मामला सामने आया. यहां एक महिला ने घर के दरवाजे पर जानलेवा कदम उठाने की बात लिखकर पर्ची चिपका दी थी. फिर अंदर जाकर अपने दो मासूम बच्चों के साथ जानलेवा कदम उठाने की कोशिश करने लगी. इसके बाद पुलिस छत के पास की दीवार तोड़कर घर के अंदर जा घुसी. काफी देर मशक्कत करने के बाद पुलिस जवानों ने महिला और उसके बच्चों की जान बचाई. घटना में महिला और बच्चों को निकालने के दौरान पुलिस का एक जवान और महिला के छत से गिरने दोनों घायल होते-होते बचे. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल डीएम, संत बोले- आपके पद में… कलेक्टर को सिखाया कर्तव्य पाठ
घंटों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के गवाह सैकड़ों लोग और पुलिस मौजूद रही. घटना भगवानपुर थाना इलाके के श्रीरामपुर गांव की है. जहां एक महिला ने जानलेवा नोट दरबाजे के बाहर चिपका दिया था. जिसमें धमकी लिखी थी कि अपने दो बच्चे के साथ वह जानलेवा कदम उठा लेगी. जिसके बाद डायल 112 के पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला और बच्चों की जान बचाई.
मिली जानकारी के अनुसार संजात पंचायत के श्रीरामपुर गांव में रविवार की दोपहर करीब चार बजे एक महिला ने नोट दरबाजे के बाहर चिपका कर अपने दो बच्चे के साथ दुकान का शटर बंद करके खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया. पर्ची पढ़कर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का वेंटीलेटर को खंती से तोड़कर एक युवक को अंदर घुसाया. जिसके बाद महिला को दुकान के अंदर से वेंटीलेटर के माध्यम से सकुशल निकाला गया. महिला का आरोप है कि श्रीरामपुर के रहने वाले संजीत महतों की पत्नी गायत्री देवी का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उसे परेशान किया जा रहा है. मुझे घर बनाने से रोका जा रहा है. जिसके कारण वह यह कदम उठा रही थी. फिलहाल इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 18:35 IST