Last Updated:January 20, 2025, 20:37 IST
India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाना है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर सबके निशाने पर हैं. कोई उनकी कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहा है तो कोई ड्रेसिंग रूम के माहौल पर सवाल उठा रहा है. इस बीच गंभीर को इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का साथ मिला है. मैक्कुलम ने सोमवार को भारतीय कोच गौतम गंभीर को बेहतरीन लीडर करार दिया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
गौतम गंभीर ने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद मुख्य कोच का पद संभाला था. इसके बाद भारत को श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार मिली. इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को घर में आकर टेस्ट सीरीज में हराया. फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में रोहित ब्रिगेड को 3-1 से मात दी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाना है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को गंभीर पर फिर भी भरोसा है. दिलचस्प बात यह है कि गौतम गंभीर और मैक्कुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए साथ खेल चुके हैं. दोनों ही इस टीम के कोच भी रह चुके हैं.
ब्रेंडन मैक्कुलम ने सोमवार को कहा, ‘मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वे बेहतरीन लीडर हैं. इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किए.’ उन्होंने कहा,‘वे अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहे हैं. मुझे इसमें शक नहीं है कि वे अपनी प्रतिभा के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. हमें (इंग्लैंड को) उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढ़ना होगा क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 20:37 IST