Written by:
Last Updated:January 20, 2025, 15:54 IST
Yogesh Mahajan Death: योगेश महाजन को दर्शकों ने टीवी शो 'शिव शक्ति' में गुरु शुक्राचार्य के किरदार में देखा था. उनका कल 19 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. एक्टर अपने फ्लैट में बेसुध अवस्था में मिले.
नई दिल्ली: टीवी शो ‘शिव शक्ति’ से मशहूर हुए एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है. उन्होंने शो में गुरु शुक्राचार्य का रोल निभाया था. उन्होंने 19 जनवरी 2025 को अंतिम सांस ली. उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.
tags :
Location :
Delhi
First Published :
January 20, 2025, 15:54 IST
'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, घर में बेसुध मिले एक्टर
और पढ़ें