Last Updated:January 20, 2025, 18:18 IST
Gujarat viral wedding: आम तौर पर बारात गाड़ी और DJ वगैरा के साथ निकलते हुए देखा होगा, लेकिन गुजरात में एक हैरान कर देने वाली बारात देखने को मिली. यहां 100 घोड़ों पर सावर होकर बाराती निकले.
गुजरात के चोटिला तहसील के खेरड़ी गांव में एक शादी ऐसी हुई, जिसने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे राज्य का ध्यान खींच लिया. यह कोई आम शादी नहीं थी. दूल्हा एक भव्य बारात के साथ शादी के लिए निकला, लेकिन इस बारात में न चमचमाती गाड़ियां थीं, न डीजे का शोर. इस बारात की सबसे बड़ी खासियत थी – 100 घोड़ों पर सवार दूल्हा और बाराती, मानों किसी वीआईपी का काफिला जा रहा हो.
10 किलोमीटर का सफर
बारात की शुरुआत खेरड़ी गांव से हुई और करीब 10 किलोमीटर दूर चोटिला तक पहुंची. दूल्हे ने सजे-धजे घोड़े पर सवारी की, और उनके साथ 100 युवा भी अपने-अपने घोड़ों पर सवार होकर निकले. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
रास्ते में बरसाए गए पैसे
बारात जैसे ही गांव की गलियों और मुख्य सड़कों से गुजरी, रास्ते में खड़े लोगों ने इस अनोखी बारात का दिल खोलकर स्वागत किया. जगह-जगह फूलों की बारिश की गई और दूल्हे व बारातियों पर पैसे भी बरसाए गए. बारात की भव्यता को देखकर हर किसी की नजरें उस पर टिक गईं. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस अनोखी बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. घोड़ों की सजी-धजी कतार, पारंपरिक वेशभूषा में बाराती और दूल्हे का जोश देखते ही बनता था. इस शादी ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि इंटरनेट पर भी खूब चर्चा बटोरी.
परंपरा और आधुनिकता का संगम
दूल्हा खेरड़ी गांव के खाचर परिवार से था, जो अपनी परंपराओं और घोड़ों के प्रति लगाव के लिए जाना जाता है. परिवार ने तय किया कि इस खास मौके पर पुरानी परंपराओं को जीवंत किया जाएगा. आमतौर पर शादियों में जहां महंगी गाड़ियों का काफिला दिखता है, इस बारात ने पारंपरिक तरीके से घोड़ों पर निकलने का फैसला किया.
First Published :
January 20, 2025, 18:18 IST