ग्रेटर नोएडा: कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। इसका एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में दोनों पक्ष एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद झगड़ा हो गया जो मारपीट में बदल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों में से एक पक्ष सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो आदमी एक दूसरे को पीट रहे हैं जबकि चौथा व्यक्ति एक बड़ा पत्थर उठा रहा है। इस बीच एक आवाज भी सुनाई देती है। जाहिरा तौर पर उस व्यक्ति की जिसने लड़ाई को रिकॉर्ड किया है वह उसे कह रहा है कि उन्हें पत्थर से मत मारो। इसके साथ ही कुछ अपशब्द भी सुनाई देते हैं। नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को दिन के दौरान ग्रेटर नोएडा से एक और झड़प की सूचना मिली, जिसमें दो समूहों ने पथराव किया। झड़प में दोनों पक्षों की ओर से रॉड और लाठियों का इस्तेमाल हुआ। झड़प के दौरान घरों में तोड़फोड़ की गई और कई लोगों को चोटें आईं। कम से कम दो की हालत गंभीर है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दर्जनों लोग हाथों में लाठियां लेकर भाग रहे हैं।
(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)