Last Updated:January 20, 2025, 18:16 IST
Janjgir Champa News: बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र कोदवा में अवैध क्रेशर प्लांट की शिकायत को लेकर सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने गांव में संचालित अवैध क्रेशर प्लांट को बंद करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है
ग्रामीण
जांजगीर चांपा:- बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र कोदवा में अवैध क्रेशर प्लांट की शिकायत को लेकर सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने गांव में संचालित अवैध क्रेशर प्लांट को बंद करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, ग्रामीणों का आरोप है, कि बीएन मिनरल्स अवैध तरीके से संचालित हो रही है. क्रेशर प्लांट में अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसके कारण मकानों में दरारें पहुंच रही हैं. पानी पूरी तरह से दूषित हो रहा है. डस्ट की वजह से स्वास्थ्य समस्या सामने आ रही है, वहीं पर्यावरण और किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है. वहीं, लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आपको बता दें, कि ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने कही ये बात
शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया, कि कोदवा ग्राम में जो बीएन मिनरल्स चल रहा है, उसे फ्लाई ऐश बनाने के लिए परमिशन मिली थी, लेकिन उनके द्वारा अवैध रूप से क्रेशर संचालित किया जा रहा है, और यह क्रेशर प्लांट दिनभर चल रहा है, जिससे धूल उड़ रही है. इसके पास ही मंदिर, स्कूल, मस्जिद, होटल और रहवासी एरिया है. सभी जगह धूल से लोग परेशान हैं, इसके साथ ही अभी बोर ब्लास्टिंग बहुत ज्यादा मात्रा में की जा रही है, जिससे घरों की दीवारों में दरार आ रही है.
हैंडपंप से निकलने वाला पानी भी गंदा आता है, जो पीने के लायक नहीं है, लेकिन फिर भी पीने को मजबूर हैं. इसी शिकायत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सभी ग्रामीण लोग आए हुए हैं, आगे वे बताते हैं, कि यहां पर बीएन मिनरल्स की शिकायत नहीं करने के लिए मैनेजर के द्वारा गांव में तो धमकी दी ही जाती है, साथ ही यहां कलेक्टर कार्यालय में आकर भी धमकी दी जा रही है व इसके साथ ही झूठे आरोप में फंसाने की भी बात कही जा रही है.
जांच कर करें कार्रवाई
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने कहा, कि कोदवा ग्राम के ग्रामीण लोग पहुंचे हुए थे. उनकी शिकायत थी कि क्रेशर अवैध रूप से संचालित हो रही है, इसमें खनिज अधिकारी की निर्देशित किया गया है, कि जो भी गड़बड़ी है, उसकी जांच कर कार्रवाई करें.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
January 20, 2025, 18:16 IST
बेमेतरा के कोदवा में क्रेशर प्लांट की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण