Last Updated:January 20, 2025, 18:23 IST
इंस्टाग्राम यूजर एंजलीना एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो हाल ही में भारत की यात्रा पर हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो शायद गोवा के बीच पर शूट किया गया है, हालांकि, इसकी सही जानकारी नहीं है. वीडियो में एंजलीना बीच पर...और पढ़ें
आपने देखा होगा कि जब भी विदेशी लोग भारत आते हैं, तो भारतीय लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बड़े उत्सुक नजर आते हैं. इस वजह से भारतीय कई बार विदेशियों को परेशान भी करने लगते हैं और उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी फोटो खींचने लगते हैं या फिर साथ खिंचवाने लगते हैं. अगर कोई विदेशी लड़की हो, तो वो ऐसी स्थिति में और भी ज्यादा असहज महसूस करती है. हाल ही में एक रशियन लड़की (Russian miss successful India video) भारत पहुंची और किसी शहर के बीच पर घूमने गई. पर वहां भी लोगों ने उसके साथ फोटो की डिमांड शुरू कर दी. लड़की परेशान हो गई तो उसने गजब आइडिया सोचा. वो हर फोटो के पैसे लेने लगी. इसे देखकर आप यही कहेंगे- दिमाग हो तो ऐसा!
इंस्टाग्राम यूजर एंजलीना एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो हाल ही में भारत की यात्रा पर हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो शायद गोवा के बीच पर शूट किया गया है, हालांकि, इसकी सही जानकारी नहीं है. वीडियो में एंजलीना बीच पर घूमते दिखाई दे रही हैं. पर भारतीय लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने पर तुले हुए हैं. एंजलीना एक वक्त के बाद फोटो खिंचवाते-खिंचवाते परेशान हो जाती हैं. तब उन्हें बिजनेस का एक अनोखा आइडिया सूझता है.
लड़की ने खोजा बिजनेस का आइडिया
वो पेपर पर लिख देती हैं- 1 सेल्फी 100 रुपये में. उसके बाद वो ये पेपर बीच पर दिखाने लगती हैं. लोग भी ये देखकर काफी हैरान होते हैं. पर कुछ भारतीय पुरुषों को उनके साथ फोटो खिंचवाने की इतनी उत्सुकता रहती है कि वो उन्हें पैसे दे देते हैं और सेल्फी खिंचवा लेते हैं. एंजलीना फिर उन पैसों को कैमरे पर दिखाकर खुश होती नजर आ रही हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 32 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- आपने सही बिजनेस खोज लिया है. वहीं एक ने कहा- दाम बढ़ा दीजिए, 1 हजार रुपये चार्ज करिए. एक ने कहा- भारत में विदेशी अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं. एक ने कहा कि भारतीय पुरुषों की ऐसी हरकतें देखकर शर्म आने लगती है.
First Published :
January 20, 2025, 18:23 IST
दिमाग हो तो ऐसा! भारत पहुंची रशियन, बीच पर लोग करने लगे फोटो खिंचवाने की मांग