Last Updated:January 20, 2025, 15:54 IST
Gwalior News: ग्वालियर हाई कोर्ट ने विपरीत धर्म के प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया, जिन्होंने अपने परिवार से जान का खतरा बताया था. कोर्ट ने लड़की के परिजनों को भी चेतावनी दी कि वे इस जोड़े की स्वतंत्रता में कोई रुकावट...और पढ़ें
पिता ने कराया बड़ी उम्र के लड़के से निकाह तो अशोक नगर से प्रेमी से शादी करने आई
ग्वालियर. ग्वालियर हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उस प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने परिजनों से ही अपनी जान को खतरा बताया था. हाई कोर्ट ने लड़की के परिजनों को भी निर्देशित किया है कि वह प्रेमी जोड़े की स्वतंत्रता में कोई बाधा पैदा नहीं करें. यदि ऐसी कोशिश होती है, तो प्रेमी जोड़ा पुलिस की मदद ले सकता हैं. खास बात यह है कि यह प्रेमी जोड़ा विपरीत धर्म से है. लड़की ने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन कर दिया है.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
अधिवक्ता का कहना है कि दिल्ली में चल रही इस प्रक्रिया के पूरा होते ही दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. दरअसल, अशोकनगर की रहने वाली शिफा का ग्वालियर में रहने वाले अजेंद्र से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था. बाद में दोनों की ओर से बातचीत बढी़ और यह संपर्क जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गया. जब लड़की शिफा के घर वालों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया. आनन फानन में उसकी शादी शिफा की उम्र से कहीं बड़े व्यक्ति से कर दी. यह शादी 12 जनवरी को तय थी. इस बीच शिफा ने अपने प्रेमी अजेंद्र को पूरा वाकया सुनाया.
इसके बाद वह भाग कर ग्वालियर आ गई, तब से दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. इस बीच शिफा को उसके परिवार की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थी. लिहाजा प्रेमी जोड़े ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की और सुरक्षा की गुहार लगाई. इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देशित किया है कि प्रेमी जोड़े को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और यदि लड़की के घर वाले अथवा अन्य कोई उन्हें परेशान करो, तो उसकी शिकायत दर्ज की जाए. चूंकि प्रेमी जोड़ा विपरीत धर्म से है. इसलिए लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए दिल्ली में आवेदन कर दिया है. वहां से धर्म परिवर्तन होते ही इस बालिग जोड़े का प्रेम विवाह संपन्न कराया जाएगा. अधिवक्ता मोहित भदोरिया का कहना है कि शादी की रस्में एक-दो दिन बाद पूरी हो जाएगी.
कोर्ट के द्वारा प्रेमी जोड़े को दिया गया है पुलिस प्रोटेक्शन
इस पूरी घटना में प्रेमी जोड़े को बचाने के लिए माननीय कोर्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कारी, कोर्ट ने पुलिस को यह निर्देश दिए हैं कि वह प्रेमी जोड़े की सुरक्षा करें और पिता के द्वारा दी गई धमकी पर यह सुनिश्चित करें की प्रेमी जोड़े को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 15:54 IST
अब्बा ने कराया बडे़ उम्र के व्यक्ति से निकाह, तो घर छोड़ प्रेम के पास आई बेटी