Last Updated:January 20, 2025, 13:14 IST
Cultivation of Makhana : मखाना की खेती के लिए सरकार किसानों को सस्ते दामों पर बीज मुहैया करवा रही है. इन बीज की क्वालिटी और किस्म की भी सरकार गारंटी ले रही है.
Darbhanga
दरभंगा : मिथिलांचल क्षेत्र अपनी मखाना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां के किसान अभी भी पारंपरिक तरीकों से खेती कर रहे हैं. इस वजह से उनकी उत्पादकता आधुनिक तकनीक की तुलना में काफी कम है. किसानों की आय बढ़ाने और मखाना उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इनमें से एक प्रमुख योजना उन्नत बीज वितरण योजना है, जिसके तहत किसानों को नई और बेहतर किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मखाना का इस समय बाजार में 1200 से 1500 रुपए किलो रेट है.
दरभंगा जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मखाना खेती में बीज की गुणवत्ता एक बड़ी समस्या है. किसान पुराने बीजों को बार-बार उपयोग करते हैं, जिससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में गिरावट आती है. उन्नत बीज वितरण योजना के तहत किसानों को नई वैरायटी के बीज दिए जा रहे हैं, जो पैदावार को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं.
मखाना उत्पादन में कई चुनौतियां हैं. समय पर बीज उपलब्ध न होने, बारिश में अनियमितता और जल स्तर की कमी से किसान प्रभावित होते हैं. इसके अलावा, मखाना की प्रसंस्करण और मार्केटिंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण किसानों को अपनी उपज सस्ते दामों पर बेचनी पड़ती है.
सरकार ने मखाना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मखाना विकास योजना जैसी कई पहलें शुरू की हैं. इसमें उन्नत बीज, तकनीकी प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता शामिल है. मखाना की प्रसंस्करण के लिए केंद्रों की स्थापना की जा रही है ताकि इसे बेहतर श्रेणियों में तैयार कर विदेशों तक निर्यात किया जा सकें.
किसानों को अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्नत बीजों का उपयोग करना चाहिए और जल संरक्षण तकनीक अपनानी चाहिए. मखाना की खेती में आधुनिक उपायों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. यदि यह योजनाएं सही तरीके से लागू होती हैं, तो मिथिलांचल क्षेत्र मखाना उत्पादन में नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 13:14 IST
कैसे शुरू करें इस 1200-1500 रुपए वाले ड्राई फ्रूट की खेती, सरकार दे रही बीज...