Last Updated:January 20, 2025, 15:40 IST
अक्षर पटेल की उपकप्तानी में टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इससे पहले अक्षर ने कहा है कि भारतीय टीम में सिर्फ सलामी बल्लेबाज की पोजिशन ही तय है.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत के उपकप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को कहा कि भारतीय टी20 टीम में सिर्फ सलामी बल्लेबाजों की पोजिशन ही तय है. जबकि बाकी सभी बल्लेबाजों का पोजिशन तय नहीं है. अक्षर पटेल की उपकप्तानी में टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी.
बल्लेबाजी क्रम में बार बार बदलाव के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा ,‘‘ यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है बल्कि टीम में सभी पर लागू होता है. 2024 की शुरूआत से हमने तय किया था कि सलामी जोड़ी तय होगी जबकि तीसरे से सातवें नंबर तक सभी को मैच की परिस्थिति के अनुसार भेजा जाएगा.”
अक्षर ने कहा ,‘‘ ऐसा कोई तय क्रम नहीं है कि कोई बल्लेबाज उसी पोजिशन पर खेलेगा. तीसरे से सातवें नंबर के बीच सभी के लिये यह लागू होता है .यह प्रैक्टिस सत्र में तय होगा कि कौन कहां खेलेगा. टी20 क्रिकेट में सही समय पर सही बल्लेबाज का इस्तेमाल करना अहम है.अभी यहां आये एक ही दिन हुआ है . हमने (कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य कोच गौतम गंभीर और खुद अक्षर) बात की है . बहुत कुछ बदला नहीं है. हमारे पास सही टी20 टीम है और ज्यादा दबाव नहीं है.’’
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 15:40 IST