Last Updated:January 20, 2025, 15:43 IST
REET Exam 2025: रीट परीक्षा 27 फरवरी को होनी प्रस्तावित है. इस बार 14 लाख 27 हजार 248 आवेदन आए हैं. परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 1,500 से 2,000 तक करने की तैयारी चल रही है.
नागौर. राजस्थान में 27 फरवरी को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है. टीचर बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा को लेकर काफी उत्साह है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद अब आवेदन में सुधार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 14 लाख 27 हजार 248 आवेदन आए हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस करवाई जाएगी. यह परीक्षा 27 फरवरी को होनी प्रस्तावित है. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.
शिक्षा अधिकारी सेंटर बनाने के लिए कर रहे कोशिश
इस बार 41 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्रों की संख्या 1,500 से 2,000 तक रखने की तैयारी रीट के लिए अभ्यर्थियों की तादाद साफ हो गई है. सरकारी स्कूलों में भी रीट के सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि 2022 में 16 लाख 95 हजार 192 अभ्यर्थियों के लिए करीब 1,380 सेंटर बनाए गए थे. लेकिन इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 1,500 से 2,000 तक रखने की तैयारी चल रही है.
पिछली बार भी दो दिन में आयोजित की गई थी परीक्षा
रीट-2022 का एग्जाम 23 और 24 जुलाई 2022 को 2 दिन चार पारियों में हुआ था. केंद्रों पर 16 लाख 96 हजार 516 परीक्षार्थी परीक्षा में रजिस्टर्ड थे. लेक्ल वन की परीक्षा में कुल 4 लाख 1320 और द्वितीय स्तर 12 लाख 95 हजार 196 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. दो दिन चार परीक्षा में होने वाली भर्ती परीक्षा में कुल 15 हजार 66 हजार 992 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. 13 लाख 65 हजार 831 लाख राजस्थान से थे, जबकि 2 लाख 1161 दूसरे राज्यों से आए थे.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 15:43 IST