Last Updated:January 20, 2025, 15:41 IST
Unique Marriage: हरियाणा के करनाल में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां ऑस्ट्रेलिया से वापस आए लड़के ने शादी में गजब की रस्म निभाई. उसकी हरकोई तारीफ करता नजर आया.
करनालः हरियाणा के करनाल में ऑस्ट्रेलिया से लौटे युवक की शादी मिसाल बनी. आम शादियों की तरह ही बड़ी धूमधाम से शादी हुई, लेकिन युवक ने एक रस्म ऐसी निभा डाली कि हरकोई उसका मुरीद हो गया. लोग लड़के की बात सुन तालियां बजाने लगे. दुल्हन का चेहरा भी खिल उठा. शादी में बतौर मेहमान पहुंच स्थानीय विधायक ने तो यह भी कह दिया कि ऐसा पहले नहीं देखा. यह शादी समाज में मिसाल की तरह पेश की जाएगी. अब सपना और अशोक की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मास्टर नरेंद्र सिंह की बेटी सपना उर्फ सिल्की की शादी करनाल जिला के डाबरथला के रहने वाले सुभाष चंद के बेटे अशोक कुमार से बिना दहेज के संपन्न हुई. इस शादी में केवल एक रुपया और एक जोड़ी कपड़े में शादी करके समाज को एक सशक्त संदेश दिया गया. 16 जनवरी की शाम को परिणय सूत्र में बंधे अशोक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कंपनी में नौकरी करते हैं. अशोक ने बताया कि उन्होंने शादी में शगुन के नाम पर सिर्फ एक रुपए लिया. जो लोगों ने सुना वो बिल्कुल सच है.
यह भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे संभल डीएम, संत बोले- आपके पद में… कलेक्टर को सिखाया कर्तव्य पाठ
मेरे पिता और चाचा की सोच थी कि बिना दहेज के शादी करनी है. केवल एक रुपए का शगुन लेकर शादी करनी है और मैं भी उनकी सोच को आगे लेकर बढ़ा हूं. अशोक ने बताया आने वाले सालों में उनके ताऊ और चाचा के बच्चे हैं. उनकी शादी भी वह एक रुपये का शगुन लेकर ही करेंगे. हम इस नई सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे. लड़के के भाई रॉकी ने बताया कि 20 दिन पहले ही तय हुआ था. हम दहेज के बिल्कुल सख्त खिलाफ हैं और एक रुपये में ही अपने भाई की शादी करेंगे.
दुल्हन कैमला की रहने वाली हैं. मास्टर नरेंद्र कुमार की बेटी की जो अपना स्कूल चलाते हैं. मेरा परिवार डाबर थला गांव का रहने वाला है. पिछले 6 साल से मेरा भाई अशोल ऑस्ट्रेलिया में काम करता है. उधर, स्थानीय विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने भी परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें बधाई दी. जिस तरह से केवल एक रुपए में अशोक ने शादी कर एक संदेश और मिसाल पेश की उसके लिए बधाई दी. विधायक ने कहा कि आज के समय में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि बिना दहेज के शादी कर एक मिसाल पेश की हो.
First Published :
January 20, 2025, 15:41 IST