Last Updated:January 20, 2025, 13:05 IST
ग्वालियर में कश्मीरी बाजार लगा हुआ है, जिसमें लोग लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कश्मीरी पहनावे के साथ अचार और ड्राई फ्रूट्रस भी मौजदू हैं.
कश्मीरी बाजार
ग्वालियर. ग्वालियर में सर्दियों के समय में कश्मीर के व्यापारी ग्वालियर में आकर अपना एक अलग बाजार लगाते हैं, जिसे इस बार फूल बाग मैदान में आयोजित किया गया है. इस बाजार को कश्मीरी बाजार के नाम से जाना जाता है. इस कश्मीरी बाजार में कश्मीर के कपड़े, कश्मीर के सूट, कश्मीरी पहनावे से जुड़े सभी आइटम्स मिलते हैं.
ग्वालियर के इस कश्मीरी बाजार में ₹300 से लेकर ₹1200 तक के कश्मीरी सूट, कश्मीरी स्वेटर, गर्म टोपी उपलब्ध रहती है. यहां पर कश्मीर से व्यापारी अपना सामान बिक्री करने के लिए आते हैं. शहर के लोगों के लिए यह मार्केट विशेष उत्साह का विषय रहती है, क्योंकि यहां पर सस्ते दामों में कश्मीरी सूट मिलते हैं. वहीं पुरुषों के लिए कश्मीरी पोशाक भी इस मार्केट में उपलब्ध है, जिसे खरीदने के लिए कई लोग यहां पर आते रहते हैं. सैलानी लगातार इस मार्केट में कश्मीरी शॉल एवं कश्मीरी हेट खरीदने के लिए आ रहे हैं.
कश्मीरी ड्राई फ्रूट भी है उपलब्ध
इस कश्मीरी बाजार में सिर्फ कश्मीरी पोशाक और कश्मीरी सूट के अलावा भी कई सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल रहते हैं, जिसमें कश्मीरी आचार भी एक महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र है. इस कश्मीरी अचार में केसर युक्त अचार भी उपलब्ध है, जिसमें केसर मिलाया गया है. कहा जाता है कि सर्दियों में केसर खाने से शरीर को बहुत फायदा होता है इस कश्मीरी बाजार में विशेष रूप से कश्मीरी ड्राई फ्रूट जैसे काजू, बादाम, पिस्ता भी सैलानियों को लगातार लुभा रहे हैं.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 13:05 IST
ग्वालियर में यहां सिर्फ ₹300 में मिल रहे कश्मीरी सूट, यह चीज जमकर खरीद रहे लोग