Last Updated:January 20, 2025, 13:15 IST
OYO अपनी तीसरी बार IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 229 करोड़ का मुनाफा कमाया. इसी बीच, मेरठ में अविवाहित कपल्स के लिए नई चेक-इन पॉलिसी से कंपनी पर असर पड़ सकता है.
नई दिल्ली. Oyo फिर से IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इससे पहले दो बार IPO लाने की योजना बनाई थी, लेकिन उसे स्थगित करना पड़ा. अब तीसरी बार ओयो ने एक नई शुरुआत की है और वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अंत तक अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बनाई है. बता दें कि यह कंपनी होटल बुकिंग के क्षेत्र में भारत की नामी कंपनी है.
ओयो का यह कदम ऐसे समय पर आ रहा है जब कंपनी ने बीते साल रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 229 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 132 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. यह आंकड़े यह संकेत देते हैं कि ओयो अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत करके बाजार में उतरने की पूरी तैयारी कर रही है.
इस बार IPO का उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना ही नहीं, बल्कि ओयो के मालिकाना हक में बड़े बदलाव का हिस्सा बनना भी है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी मजबूत की है, जबकि शुरुआती निवेशक जैसे लाइटस्पीड वेंचर्स पार्टनर्स (Lightspeed Venture Partners) अपने शेयर बेचने की तैयारी में हैं.
IPO की चर्चा के साथ ओयो एक और कारण से सुर्खियों में है. वह है अविवाहित कपल्स के लिए नई और विवादित नीति. जनवरी 2025 से मेरठ में ओयो के सहयोगी होटलों में चेक-इन करने के लिए अविवाहित कपल्स को अपने रिश्ते का प्रमाण देना होगा. चाहे ऑनलाइन बुकिंग हो या ऑन-स्पॉट चेक-इन, दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा. होटल अब स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता का हवाला देते हुए बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं.
फिलहाल, यह नीति सिर्फ मेरठ में लागू की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है. ओयो का यह कदम सामाजिक माहौल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, लेकिन इससे कंपनी को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 13:15 IST