Last Updated:January 20, 2025, 15:49 IST
Delhi Chunav 2025: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों की सड़के टूटी हैं. साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से प्रतिदिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आज...और पढ़ें
टूटी सड़के और गड्ढों में भरे पानी से परेशान दिल्ली वाले
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. वहीं, दिल्ली की टूटी सड़कें और गड्ढे में भरा पानी मुसीबतें बना है. इसके साथ ही राजधानी के कई इलाके में ये समस्या है. इस समस्या से रोजाना लाखों लोगों को परेशानी होती है. खासकर बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से यातायात की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाती है.
खराब सड़कें हादसे को दे रही दावत
दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां की सड़कें अब तक मरम्मत का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वसंत कुंज, करोल बाग, ओल्ड राजेंद्र नगर, पश्चिम दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इसमें पानी जमा होने से दुर्घटना होने की खतरा भी बढ़ गया है. इन सड़कों पर न केवल गाड़ियां बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता तय करना मुश्किल हो गया है.
सड़क के खस्ते हालत से लोग परेशान
नागलोई की रहने वाली मुन्नी ने बताया कि इलाके की मछला तालाब में इतना पानी भरा हुआ है, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है. वहां की सड़के और गड्ढों में बारिश के दौरान पानी भरने से लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें भी आने जाने में परेशानी होती है. वहीं, राजेंद्र नगर के रहने वाले आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यहां की सड़कों का बुरा हाल है. बारिश आती नहीं है कि यहां की सड़कें पानी से भर जाती है.
आशुतोष ने बताया कि सरकार तो बन जाती हैं, लेकिन अपने इलाके का जाएजा लेने विधायक कभी नहीं आते हैं. सरकार बनने के बाद कोई नहीं पूछता कि जनता की क्या समस्या है. सड़कों पर कंस्ट्रक्शन होने के बाद उसको यूं ही अधूरा छोड़ दिया जाता है, जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ता है.
First Published :
January 20, 2025, 15:49 IST