Last Updated:January 20, 2025, 15:49 IST
विद्यालय की इस सफलता के पीछे कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, जिनमें बोर्ड परीक्षा के परिणाम, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की योग्यता और अनुभव के साथ-साथ शैक्षिक सुविधाएं और संस्थागत क्षमता शामिल हैं.
आरपीआईसी, सिसवा बाजार
महराजगंज: जिले के सिसवा बाज़ार का आरपीआईसी स्कूल एक बार फिर छा गया है. अपनी पढ़ाई-लिखाई और बच्चों के बढ़िया रिज़ल्ट की वजह से ये स्कूल हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार तो कमाल ही हो गया, माध्यमिक शिक्षा परिषद के जांच-पड़ताल में इस स्कूल को पूरे प्रदेश में तीसरा नंबर मिला है, और अपने जिले में तो ये नंबर वन है!
विद्यालय की इस सफलता के पीछे कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं, जिनमें बोर्ड परीक्षा के परिणाम, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की योग्यता और अनुभव के साथ-साथ शैक्षिक सुविधाएं और संस्थागत क्षमता शामिल हैं. विद्यालय के संचालक, डॉ० पंकज तिवारी ने बताया कि उनके विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक हित को सर्वोपरि रखते हुए सभी गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं. पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाएं और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
विद्यालय का इतिहास
आरपीआईसी स्कूल की सफलता के पीछे विद्यार्थियों और अध्यापकों की मेहनत और लगन है. विद्यालय के सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में उत्कृष्ट अध्यापन के माध्यम से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं. गौरतलब है कि इस विद्यालय के नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है. यह रिकॉर्ड विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण स्थापित किया गया है. डॉ० पंकज तिवारी ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से समय-समय पर सबको प्रभावित किया है और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.
Location :
Mahrajganj,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 15:49 IST