Last Updated:January 20, 2025, 13:06 IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक अमेरिकी महिला 3 महीने के लिए भारत आ रही है. वो अपने लिए गबरू नौजवान तलाश रही है. महिला का कहना है कि उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे कपल देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से किसी की पत्नी विदेशी है, तो किसी भारतीय लड़की का पति विदेश का रहने वाला है. किसी की दोस्ती ऑनलाइन हो गई, तो कोई नौकरी करते-करते एक-दूसरे के प्यार में पड़ गया. इतना ही नहीं, शादी के बाद भरोसे के मामले में विदेशी महिलाओं की पसंद भारतीय लड़के होते हैं. ऐसे में कई विदेशी महिलाएं भारत में आकर अपने लिए पार्टनर तलाशने लग जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी महिला अपने लिए भारतीय दूल्हा तलाश रही है. महिला का कहना है कि वो तीन महीने के लिए भारत आ रही है, इस दौरान उसे एक गबरू नौजवान चाहिए, जो रिश्ते में ईमानदार और भरोसेमंद हो. महिला का कहना है कि उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है.
वायरल हो रहे वीडियो को @aleena.officially नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अमेरिकी महिला, जिसका नाम एंजेलिना है. एंजेलिना बतलाती है कि वो अमेरिका की रहने वाली है. वो आगे कहती हैं कि कोई ऐसा लड़का है, जो मेरे साथ शादी करना चाहता है, तो जल्दी बताओ, क्योंकि मैं इंडिया आने वाली हूं. मैं तीन महीने घूमने के लिए वहां पर आ रही हूं. मैं चाहती हूं कि अगर कोई लड़का मुझे पसंद आ गया तो मैं उसके साथ शादी भी करुंगी. इसके बाद एंजेलिना आगे अपने बैकग्राउंड के बारे में बतलाती हैं. एंजेलिना कहती हैं कि पैसों की कोई कमी नहीं मेरे पास. लेकिन मेरी जिंदगी में एक लड़का नहीं है, जो दिल का साफ हो. अगर कोई है, तो लाइक और फॉलो करके मुझे मैसेज करो. एंजेलिना कहती हैं कि मैं एक अप्लिकेशन का लिंक भेजूंगी, जिसमें मेरा नाम और नंबर सब मिल जाएगा.
हालांकि, जब हमने वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट को देखा तो पाया कि वहां इस तरह के कई वीडियो शेयर किए गए हैं. कई वीडियो में एंजेलिना की तरह ही आवाज है. ऐसे में लगता है कि एआई के जरिए वीडियो के साथ छेड़-छाड़ कर किसी ने जान-बूझकर ये खुराफात किया है. अगर लाइक करने के बाद कोई लिंक आए, तो उस पर क्लिक न करने में ही भलाई है. इतना ही नहीं, सवाल यह भी है कि अगर ये अमेरिकी महिला है, तो इसकी हिंदी इतनी अच्छी कैसे हो सकती है. लेकिन तमाम चीजों के बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 5 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 2 लाख 78 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं और लोग एंजेलिना के साथ शादी की बात कर रहे हैं.
वीडियो पर अब तक 94 हजार से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कमेंट करते हुए डॉ रितेश कृष्ण मोरे ने लिखा है कि मुझसे शादी कर लो एंजेलिना. मनीष प्रजापत ने कमेंट किया है कि आपके लिए मैं तो पहले से ही तैयार बैठा हूं. राजेश कुशवाह ने कमेंट में लिखा है कि चलो शादी जिससे भी करनी हो कर लेना, हमें बस अपनी शादी में बुला लेना. नीतिन कुमार ने कमेंट किया है कि भारत में मेरा छोटू है. वह दिल का बिल्कुल साफ है. अशोक कुमार नाम का यूजर तो एक कदम आगे ही बढ़ गया और कमेंट में ‘आई लव यू’ बोलकर सीधे-सीधे प्रपोज कर दिया. वहीं, विरेंद्र कुमार नाम का यूजर यह जानना चाहता है कि अमेरिकी महिला एक भारतीय से कैसे शादी कर सकती है? इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने Hi और Hello लिखकर कमेंट किया है, तो कई लोगों ने शादी के लिए खुद को इंटरेस्टेड बताया है.
First Published :
January 20, 2025, 13:06 IST
तीन महीने के लिए भारत आ रही अमेरिकी महिला, ढूंढ रही गबरू नौजवान, पैसे तो हैं..