Last Updated:January 20, 2025, 13:00 IST
श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. उनका मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर की भूमिका कम हो रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कहा.
नई दिल्ली. भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जिताया था. इस बार वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. उनका मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर की भूमिका कम हो रही है, लेकिन इससे बल्लेबाजों को ज्यादा आत्मविश्वास मिला है. अब बल्लेबाज पहले गेंद से ही बड़े शॉट खेलने से नहीं हिचकिचाते.
अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सभी बल्लेबाजों की मानसिकता को पूरी तरह बदल दिया है और भले ही हमारे पास सैय्यद मुश्ताक में यह नियम नहीं था, फिर भी सभी खिलाड़ियों का यही नजरिया है कि पहले गेंद से ही बेहतरीन प्रदर्शन करना है. और जब आपके पास ऐसा विश्वास होता है, तो आप पहले गेंद से ही स्ट्राइक करते हैं. इससे आपको हर गेंद पर आक्रमण करने का आत्मविश्वास मिलता है.”
अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा. “और आप जानते हैं कि आपके पास बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई है, इसलिए खिलाड़ी पहले बॉल से ही अटैक कर सकते हैं. इससे बहुत से बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा है. आप बल्लेबाजों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते. और अगर आप व्यक्तिगत रूप से एक बल्लेबाज के रूप में महसूस करते हैं कि आप किसी भी गेंदबाज का सामना कर सकते हैं, तो आप बस इसके लिए जाते हैं.”
भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज के अय्यर के अनुसार टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर नियम का सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए रणनीति बनानी होगी, जिसे पहली बार 2023 सीजन में आईपीएल में पेश किया गया था. अय्यर आगे बोले, “मुझे लगता है कि यह खेल से ऑलराउंडर की भूमिका को कम कर रहा है. लेकिन साथ ही, मुझे लगता है कि आपको इसके अनुसार रणनीति बनानी होगी. टीमों को सोचना होगा.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 13:00 IST