Last Updated:January 20, 2025, 16:00 IST
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य चौपासनी रोड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि प्रशासन का यह निर्णय उनके हितों के खिलाफ है और उनकी पढ़ाई के माहौल को...और पढ़ें
जोधपुर
जोधपुर:- जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय को बालकों के स्कूल में मर्ज करने के निर्णय का छात्राओं ने जमकर विरोध किया. इस विवाद ने सोमवार को और जोर पकड़ लिया, जब छात्राओं ने मुख्य चौपासनी रोड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि प्रशासन का यह निर्णय उनके हितों के खिलाफ है और उनकी पढ़ाई के माहौल को प्रभावित करेगा.
प्लेकार्ड्स लेकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा
स्थानीय परिजन भी लंबे समय से इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन छात्राओं ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. दूसरी पुलिया के पास स्थित यह विद्यालय वर्षों से बालिकाओं की शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है. स्कूल के बालकों के साथ मर्ज होने की खबर ने छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश पैदा कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने प्लेकार्ड्स लेकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा. उनका कहना है कि बालिकाओं का अलग स्कूल होना न केवल उनकी सुरक्षा, बल्कि उनके शैक्षणिक और मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:- नवाबों की लाइफ जीते हैं यहां के ऊंट, रोजाना खाते हैं अंडे..पीते हैं दूध-घी, सर्दी में चलती है स्पेशल डाइट
विरोध रहेगा जारी
बालिकाओं का कहना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और अपना निर्णय वापस ले. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे विरोध जारी रखेंगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 16:00 IST