Last Updated:January 20, 2025, 13:05 IST
Wedding Function: सफेद शेरवानी में नीरज चोपड़ा के शाही अंदाज को देख कई लड़कियों का दिल भी टूट गया है. फैशन के लिहाज से देखें तो कपल ने वेडिंग पोशाख के ट्रेंड को फॉलो भी किया है.
भारत के गौरव और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने खास पल को सार्वजनिक किया है. नीरज चोपड़ा ने अपनी मंगेतर हिमानी के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस भी इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. सफेद और हल्के पिंक शेरवानी में नीरज चोपड़ा के शाही अंदाज को देख कई लड़कियों का दिल भी टूट गया है. फैशन के लिहाज से देखें तो कपल ने वेडिंग पोशाख के ट्रेंड को फॉलो भी किया है.
नीरज चोपड़ा की शेरवानी पर खूबसूरत और बारीक कढ़ाई की गई थी, जो उनके रॉयल लुक को और निखार रही थी. उन्होंने अपने लुक को एक मैचिंग सफेद साफा और मोतियों की माला के साथ पूरा किया था. नीरज का यह क्लासी और एलिगेंट लुक उनकी सादगी और आकर्षण को दर्शाता है. वहीं उनकी दुल्हनिया हिमानी का गुलाबी लहंगा भी लोगों को अट्रैक्ट किया. हिमानी का खूबसूरत गुलाबी लहंगा पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का बेहतरीन मेल था और यह नीरज के सफेद शेरवानी से मेल खा रहा था. लहंगे पर की गई बारीक कढ़ाई और गोटा-पट्टी वर्क उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. हिमानी ने अपने लुक को पोल्की ज्वेलरी, मांगटीका और चूड़ा के साथ कंप्लीट किया था और सबसे जरूरी थी उनकी मुस्कान, जो इस शादी के हर लम्हे को और भी खास बना रही थी.
शादी के आयोजन को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए पारंपरिक तरीके से सजावट की गई थी. शादी का कार्यक्रम नीरज और हिमानी के परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. उनकी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और फैंस ने उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं. नीरज और हिमानी की जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ कहा जा रहा है. नीरज जहां अपने खेल और मेहनत से देश का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं उनकी शादी की तस्वीरों ने उनकी सादगी और व्यक्तित्व को और भी खास बना दिया. इस जोड़ी को उनके नए जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
First Published :
January 20, 2025, 13:05 IST