Last Updated:January 20, 2025, 13:13 IST
Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा 'बिग बॉस 18' के विनर बने, लेकिन शो के दौरान अपनी सादगी से चुम दरांग ने सबका दिल जीता. चुम 105 दिनों तक बिग बॉस के घर में बनी रहीं और आखिरकार बीते रविवार को जब उन्होंने घर वापसी की...और पढ़ें
नई दिल्ली. चुम दरांग बिग बॉस 18 की फाइनलिस्ट रहीं, लेकिन जीत के करीब पहुंच कर भी वो खिताब हासिल नहीं कर पाईं. चुम बिग बॉस 18 की टॉप 5 कंटेस्टेंट में थीं और यहीं उनका सफर खत्म हो गया. शो से एलिमिनेट होने के बाद चुम ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि करण शो जीतें. देशभर में लाखों लोगों का दिल जीतने वाली चुम दरांग के परिवार ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. एक्ट्रेस ने अपनी घर वापसी का एक वीडियो शेयर किया.
शुरुआत से बिग बॉस 18 का हिस्सा रहीं चुम दरांग 105 दिनों तक अपने परिवार से दूर थीं और आखिरकार 19 जनवरी को जब वो 105 दिन लंबा सफर खत्म कर अपने परिवार के पास वापस पहुंचीं तो उनकी फैमिली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. चुम दरांग के परिवार ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. एक्ट्रेस ने अपने परिवार के सभी लोगों के साथ केक काटते हुए एक वीडियो शेयर किया.
वो अपने वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, ‘मेरे सफर को इतना यादगार बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं हर एक इंसान की शुक्रगुजार हूं’. चुम दरांग के इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है.
‘बिग बॉस 18’ में चुम दरांग ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता. उनकी सादगी भरे अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया. शो के दौरान नजर आई उनकी ईमानदारी उनकी सबसे बड़ी खासियत बनी. अपने नेचर से चुम ने घर के अंदर शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा सहित कई लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 13:13 IST
BB18 Finale: 105 दिन बाद घर लौटी चुम दरांग, हार से निराश नहीं हुई फैमिली