Last Updated:January 20, 2025, 13:10 IST
राम दरबार की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. मूर्तियों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन महाकुंभ के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है.
राम मंदिर
अयोध्या: अयोध्या में आज से राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. राम दरबार की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. मूर्तियों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन महाकुंभ के चलते राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. महाकुंभ स्नान करने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.
प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़
2 लाख से अधिक प्रतिदिन श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है, अधिक संख्या में पहुंचने पर राम मंदिर निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य रोक भी दिया गया है. उम्मीद की जा रही है 8 फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण में दोबारा गति आएगी, लेकिन अभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है.
श्रद्धालुओं के आने से निर्माण कार्य में बाधा
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण की प्रगति अभी प्रीमेच्योर है,लोअर प्लिंथ पर राम कथा का कार्य चल रहा है पत्थर के म्यूरल्स और ब्रान्स का म्यूरल लगाया जा रहा है, शिल्पकार आए थे उन्होंने भी अपनी राय दी है. कुंभ के कारण बहुत से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या औसतन प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से निर्माण कार्य में बाधा भी हो रही है. हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर है. श्रद्धालुओं की संख्या के कारण कुछ जगहों पर निर्माण कार्य रोकना पड़ा है.
निर्माण कार्य प्रगति पर है
इसके साथ ही भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 4 हफ्ते पहले भगवान राम के प्रथम तल में स्थापित होने वाली राम दरबार की मूर्तियों और यात्री सुविधा केंद्र में लगाई जाने वाली तुलसीदास जी की मूर्ति का जयपुर में निरीक्षण भी किया गया है. निर्माण कार्य प्रगति पर है और राम के दरबार की मूर्ति 31 जनवरी या 15 फरवरी तक पूरी हो जाएगी.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 13:10 IST