Last Updated:January 20, 2025, 08:06 IST
Aaj ka Dhanu Rashifal 20 January 2025 : ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में काफी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा दिन धनु राशि के जातक खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे.
Aaj ka Dhanu Rashifal 20 January 2025 (जमुई). 20 जनवरी को चित्रा नक्षत्र में रवि योग का संयोग बना रहा है. आज के दिन धनु राशि के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसेगी और इन्हें कई प्रकार का फायदा पहुंचेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि 20 जनवरी के दिन धनु राशि के जातकों को कारोबार में फायदा पहुंचेगा और इन्हें मनचाही सफलता हासिल हो सकती है. आज के दिन उनके जीवन में मान-सम्मान में काफी वृद्धि होगी तथा इन्हें अपनी किस्मत का भरपूर सहयोग मिलेगा. आचार्य बताते हैं कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आज इनके विद्या और ज्ञान में काफी वृद्धि होगी तथा धन के मामले में काफी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि आज आपको किस्मत का काफी साथ मिलेगा.
प्रॉपर्टी की खरीद के लिए काफी शुभ हैं संयोग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में काफी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा दिन धनु राशि के जातक खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. अगर आप कोई प्रॉपर्टी की खरीदारी करना चाहते हैं या जमीन में किसी प्रकार का निवेश करना चाहते हैं, तब आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. हालांकि आपको अपने इन्वेस्टमेंट से पहले काफी सोच समझ रखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि आपकी कोई प्रिय वस्तु का वियोग आज समाप्त हो सकता है और लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आज के दिन आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी, जिसके कारण आपका पूरा दिन खुशहाल बना रहेगा.
भगवान शिव की आराधना से पूरा होगा काम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है. अगर आज के दिन धनु राशि के जातक भगवान भोलेनाथ की आराधना करें, तब उनके सुख और समृद्धि में काफी वृद्धि होगी. धनु राशि के जातक आज अपने कार्यस्थल पर काफी व्यस्त महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर भी आप काम करते हैं. वहां आपको अत्यधिक कार्यभार महसूस करना पड़ सकता है. जिस कारण आप काफी बिजी महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी वित्तीय काम करना हो तब आप किसी सिंह राशि के जातक से मशवरा अवश्य कर लें. आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा. इसके बावजूद भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ रंग हल्का गुलाबी और शुभ संख्या शून्य है.
First Published :
January 20, 2025, 08:06 IST