Last Updated:January 20, 2025, 13:18 IST
Donald Trump Rally: डोनाल्ड ट्रंप ने विजय रैली में चुनावी वादों को दोहराते हुए यूक्रेन युद्ध रोकने, इमीग्रेशन पर सख्त पाबंदियां लगाने, और 'आयरन डोम' मिसाइल सिस्टम बनाने का वादा किया. उन्होंने अवैध प्रवासियों को निकालने और तीसरे विश्व युद्ध को रोकने का संकल्प लिया.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने एक विजय रैली आयोजित की
- ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को दोहराया है
- ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को हल करने की बात कही
वॉशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ ही घंटों में शपथ लेंगे. लेकिन शपथ लेने से पहले उन्होंने एक विजय रैली आयोजित की और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान यूक्रेन युद्ध को रोकने और अमेरिका के लिए आयरन डोम सिस्टम बनाने की बात कही. ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. पहले ही दिन उन्होंने कहा है कि वह इमीग्रेशन पर सख्त पाबंदियां लगाएंगे. ट्रंप ने वादा किया कि वह ‘ऐतिहासिक गति और शक्ति’ के साथ अमेरिका के हर संकट को हल करेंगे. उन्होंने कहा, ‘कल सूर्यास्त तक, हमारे देश पर हमले बंद हो जाएंगे.’
उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है और 75 दिन पहले हमने अपने देश की सबसे ऐतिहासिक राजनीतिक जीत हासिल की. ट्रंप जिस स्टेडियम में बोल रहे थे उसकी क्षमता 20,000 है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे. ट्रंप ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं.
ट्रंप ने कर दिए बड़े ऐलान
- डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि 1,500 से ज्यादा लोग जिन्हें कैपिटल हमले के मामले में दोषी ठहराया गया या आरोपी बनाया गया है उन्हें माफी देंगे. 6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था.
- ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ‘मैं यूक्रेन युद्ध को खत्म करूंगा, मिडिल ईस्ट का संकट खत्म करूंगा और तीसरे विश्व युद्ध को रोकने की पूरी कोशिश करूंगा और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि हम इसके कितने करीब हैं.’
- ट्रंप ने बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों को देश से निकालने का संकल्प लिया है, जिसमें लाखों प्रवासियों को निकालने की योजना है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पैमाने के अभियान को पूरा करने में सालों लग सकते हैं और यह बेहद खर्चीला होगा. अगर ट्रंप सच में इस फैसले को लागू करते हैं तो यह उन भारतीयों पर भी असर डालेगा जो अवैध रूप से अमेरिका गए हैं.
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले ही दिन से कई कार्यकारी आदेश जारी करने का भी वादा किया.
- ट्रंप ने महिला खेलों में ट्रांस एथलीटों के शामिल होने को रोकने का संकल्प लिया.
- ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी और उनके भाई बॉबी केनेडी और नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़े सीक्रेट डॉक्यूमेंट सार्वजनिक करने का वादा किया है.
अमेरिका को देंगे आयरन डोम
ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद सेना को ‘आयरन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम का निर्माण शुरू करने का निर्देश देंगे. इजरायल आयरन डोम मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करता है. इसके जरिए ही इजरायल हमास, हिजबुल्लाह और ईरान से अपनी सुरक्षा करता रहा है. ट्रंप ने पहले अमेरिका के चारों ओर एक अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का वादा किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 13:18 IST