Last Updated:January 20, 2025, 13:16 IST
Udaipur News: उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में जोगियों का गुड़ा के पास एक बार फिर लेपर्ड दिखने से ग्रामीणों में डर और तनाव का माहौल है.
सड़क किनारे दिखा लेपर्ड, ग्रामीणों में दहशत
उदयपुर. बीती रात हुकमीचंद सुथार अपने बेटे और भतीजे के साथ कार से उंडीथल जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे मृत भैंस का मांस खाते हुए लेपर्ड को देखा. हुकमीचंद ने बताया कि उन्होंने तुरंत कार की रफ्तार धीमी की और मोबाइल से इस दृश्य का वीडियो बनाया. वीडियो में लेपर्ड कार की रोशनी पड़ते ही शिकार छोड़कर थोड़ी दूरी पर जाकर दीवार को फांदकर जंगल की ओर भाग गया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और क्षेत्र में पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ने की मांग की. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ समय पहले इसी इलाके के राणा गांव में वन विभाग ने एक लेपर्ड को पिंजरे में कैद किया था. बावजूद इसके क्षेत्र में लगातार लेपर्ड की मूवमेंट बढ़ रहा है.
आदमखोर लेपर्ड की दहशत बरकरार
गौरतलब है कि दो महीने पहले इसी गोगुंदा क्षेत्र में आदमखोर लेपर्ड ने 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद से वे पहले से ही डरे हुए हैं.
स्थायी समाधान की मांग
लगातार बढ़ते खतरे से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में लेपर्ड को पकड़ने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में इन जंगली जानवरों का मूवमेंट रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें. वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएंगे और लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय अकेले यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 13:16 IST