Last Updated:January 20, 2025, 13:18 IST
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाए जाने को सही फैसला बताया है .उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली से कर डाली.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही हैं. यह पहली बार होगा की इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगी. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था इस वजह से टीम के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया है. पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस फैसले को सही बताया है.
शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ इस फैसले को सही कह रहे हैं तो कुछ का कहना है की उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को ही होना चाहिए. शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी राय दी है. उनका मानना है की भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को पता है की शुभमन गिल इस फॉर्मेट में उनके उत्तराधिकारी होंगे. सुरेश का यह भी मानना है की गिल काफी हद तक विराट कोहली जैसे हैं.
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है की शुभमन गिल भारत के अगले सुपरस्टार हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हैं. जब आप किसी युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा अवसर देते हैं, जैसे कि उसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान बनाना तो यह उसकी क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता हैं. उन्होंने आईपीएल में जिस तरह से गुजरात का नेतृत्व किया वो शानदार रहा हैं. पिछले 12-16 महीनों में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया हैं, वह इस फैसले को सही ठहराता हैं. रोहित ने देखा है गिल किस तरह से कप्तानी करते हैं, यह ठीक वैसा ही जैसे विराट कोहली करते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 13:18 IST